Site icon The News15

Noida News : गुंडो के हमले से घायल सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा के आवास पहुंची वृंदा करात डीएम व पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर श्रमिकों को किया सम्बोधित

नोएडा। मैसर्स- मानिताऊ इक्यूपमेंट इण्डिया प्रा०लि०, प्लाट नं०-22 उधोग विहार, ग्रेटर नोएडा कम्पनी प्रबंधकों व ठेकेदार/ गुंडो के हमले से घायल सीटू गौतम बुध नगर जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा का हाल-चाल जानने के लिए भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की पोलिट ब्यूरो सदस्या पूर्व सांसद कामरेड वृंदा करात आज उनके आवास गांव बरौला सेक्टर- 49, नोएडा पहुंची घटना और उनके स्वास्थ्य की जानकारी करने के बाद वें पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह व जिलाधिकारी श्री मनीष वर्मा से मुलाकात किया और उनसे घटना के समय तमाशबीन की भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों को तुरंत सस्पेंड करने और दोषियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग किया! जिस पर जिलाधिकारी/ पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने शीघ्र जांच पूरी कर कार्रवाई करने का उन्हें आश्वासन दिया!

उसके बाद वे रात दिन कंपनी पर धरना दे रहे कर्मचारियों की बीच पहुंची और उनसे बातचीत करने के बाद उन्होंने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस की मौजूदगी में कंपनी/ ठेकेदार व गुन्डों के द्वारा किए गए हमले की उन्होंने कड़ी निंदा किया और कहा कि यह हमला गंगेश्वर दत्त शर्मा के ऊपर नहीं है यह हमला मजदूर वर्ग के ऊपर है क्योंकि गंगेश्वर दत्त शर्मा पूरी मजबूती के साथ मजदूरों के हक अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं और मजदूरों की हक अधिकारों की लड़ाई में हम और हमारी पार्टी सीपीआई एम मजदूरों के साथ खड़ी है और इस कार्यतापूर्ण घटना पर प्रदेश सरकार से भी वें बातचीत करेंगी और यदि उचित कार्रवाई नहीं होगी तो इस सवाल पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा कामरेड वृंदा करात के साथ माकपा दिल्ली एनसीआर राज्य सचिव कामरेड के एम तिवारी, जिला सचिव व किसान सभा जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा, सीटू नेता लता सिंह, रामसागर, मुकेश कुमार राघव, पूनम देवी, जनवादी महिला समिति के नेता गुड़िया देवी, रेखा चौहान सहित दर्जनों माकपा/ सीटू कार्यकर्ता उनके साथ रहे।कम्पनी के गेट पर कर्मचारियों का रात दिन का धरना जारी है।

Exit mobile version