Noida News : रितु सिन्हा व गंगेश्वर दत्त शर्मा ने जरुरतमंद लोगो को निशुल्क कंबल, साड़ी, भोजन का किया वितरण

नोएडा । लोहड़ी पर्व के अवसर पर गरीब जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए दीदी की रसोई ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे राहत अभियान के तहत ट्रस्ट की अध्यक्ष व समाजसेविका रितु सिंहा, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने गांव बरौला सेक्टर- 49, नोएडा शिव मंदिर पर गरीब जरुरतमंद लोगो को निशुल्क कंबल, साड़ी व भोजन का वितरण किया।


सोशल एक्टिविस्ट्स गंगेश्वर दत्त शर्मा, रितु सिन्हा ने बताया कि बढ़ती सर्दी से बचाव के लिए दीदी की रसोई ट्रस्ट द्वारा लगातार गर्म कपड़े, कम्बल, साल, चादर, साड़ी आदि का वितरण किया जा रहा है। साथ ही भोजन का वितरण भी लगातार जारी है और हमारा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
भोजन वितरण कराने में ट्रस्ट के पदाधिकारी राजकरण सिंह, गुड़िया देवी, पिंकी, सरस्वती, रेखा चौहान, राजेश आदि ने सहयोग किया।
सर्दी में गर्म कपड़े पाकर लोगों ने दीदी का रसोई के काम की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर ट्रस्ट की और से गंगेश्वर दत्त शर्मा ने सभी क्षेत्र वासियों को लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं दीं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *