4 से 10 मार्च तक मनाया जा रहा है सड़क सुरक्षा सप्ताह, बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं कंपनी के कर्मचारी, कंस्ट्रक्शन हेड रविन्द्र मित्तल के आह्वान पर चल रहा है यह कार्यक्रम
इस अभियान में रिलायंस जियो कंपनी के कर्मचारियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम में ड्राइंग प्रतियोगिता भी की गई। इस प्रतियोगिता में आसपास के सेफ्टी हेजार्ड को चित्रित किया एवं आपस में एक दूसरे को सुरक्षा से संबंधित जागरूक किया गया। इस अवसर पर रिलायंस के सीनियर अधिकारी शशि भूषण, रवि वैश्य, गौतम मदान, रोहित वाजपेयी एवं दूसरे अधिकारियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया।