The News15

Noida News : यीडा में सेवानिवृत्त लोगों की नियुक्ति पर सवाल

Spread the love

राजेश बैरागी 
क्या यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण में विभिन्न पदों पर पुनः यहीं से सेवानिवृत्त चर्चित दागी अधिकारी नियुक्ति के लिए दांव लगा रहे हैं? सूत्रों की मानें तो ऐसे अधिकारी प्रक्रिया पूर्ण होने से पहले ही अपनी दावेदारी को लेकर दावा ठोंक रहे हैं।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में अपनों को नौकरी की रेवड़ी बांटने की कथा अभी बांची जा रही है और यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण में 26 पदों पर सेवानिवृत्त लोगों की प्रस्तावित नियुक्ति को लेकर चर्चाएं प्रारंभ हो गई हैं। अभियंता, प्रबंधक से लेकर लिपिक तक पदों पर नियुक्ति पाने के लिए इसी प्राधिकरण से सेवानिवृत्त लोग न केवल दावेदार हैं बल्कि उनके दावे भी ठोस हैं। अंतिम तिथि तक इन 26 पदों के विरुद्ध लगभग सौ लोगों ने आवेदन किया है।

स्थाई नियुक्ति न होने और अधिकारियों का अभाव झेल रहे यमुना प्राधिकरण ने गत 8 सितंबर को 26 पदों पर सेवानिवृत्त लोगों से आवेदन आमंत्रित करने के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया था। इसमें नियोजन, सामान्य प्रशासन, अभियंत्रण,विधि, उद्यान, सहायक, लेखपाल, सर्वे अमीन पदों पर उत्तर प्रदेश सरकार, सरकारी निगम और प्राधिकरणों से सेवानिवृत्त पात्र लोगों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार लगभग सौ लोगों ने आवेदन किया है। इनमें यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण से सेवानिवृत्त कुछ दागी अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हैं।ये सभी अपनी नियुक्ति के लिए ठोस दावे कर रहे हैं। हालांकि अभी नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हुई है।