Noida News : घरेलू कामगारों का राष्ट्रीय कन्वेंशन बड़े अभियान चलाने के आह्वान के साथ हुआ संपन्न 

नई दिल्ली । सीटू द्वारा आयोजित घरेलू कामगारों का राष्ट्रीय कन्वेंशन घरेलू कामगारों को संगठित कर बड़े आंदोलन अभियान चलाने के आह्वान के साथ बीटीआर भवन नई दिल्ली पर संपन्न हुआ। कन्वेंशन की जानकारी देते हुए सीटू दिल्ली एनसीआर राज्य उपाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय 20-21 सितंबर 2022 को नई दिल्ली में आयोजित घरेलू कामगारों का राष्ट्रीय कन्वेंशन में दूसरे दिन भी 21 सितंबर 2022 को कन्वेंशन में विभिन्न राज्यों/ जिलों से आयी घरेलू कामगारो की प्रतिनिधियों ने घरेलू कामगारों की समस्याओं / मुद्दों को प्रमुखता के साथ कन्वेंशन में रखा और कन्वेंशन में प्रस्तुत रिपोर्ट व मांगों पर देश भर में घरेलू कामगारों को संगठित कर घरेलू कामगारों के बीच व्यापक अभियान चलाकर मांग पत्र केंद्र व प्रदेश सरकार के समक्ष प्रस्तुत करने और श्रमिक के रूप में मान्यता, न्यूनतम वेतन, सामाजिक सुरक्षा आदि मांगों पर 1 दिसंबर 2022 को पूरे देश में मांग दिवस मनाने का निर्णय लिया गया साथ ही कन्वेंशन में यह भी प्रस्ताव पारित किया गया

1 मई 2023 मजदूर दिवस व 16 जून 2023 को अंतरराष्ट्रीय घरेलू कामगार महिला दिवस पर धरना- प्रदर्शन, आम सभा, रेलिया जैसे बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाने के आह्वान के साथ सी.आई.टी.यू.- जिंदाबाद, घरेलू कामगारों की- एकता जिंदाबाद, घरेलू कामगारों को मातृत्व लाभ, बीमारी व सप्ताहिक अवकाश- देना होगा, घरेलू कामगारों को ईएसआई-पीएफ सहित सामाजिक सुरक्षा देनी होगी, मजदूर विरोधी चारों श्रम संहिताओं को निरस्त करो, न्यूनतम पेंशन ₹3000 घोषित करो, घरेलू कामगारों के लिए अलग कल्याण बोर्ड का गठन करो, घरेलू कामगारों का सर्वेक्षण कर पंजीकरण व पहचान पत्र देना होगा, कामगारों के लिए शिशु ग्रह का प्रबंध करो, शहरी रोजगार गारंटी अधिनियम का गठन करो आदि जोरदार नारों के साथ सम्मेलन का समापन हुआ।

सम्मेलन को जनवादी महिला समिति दिल्ली एनसीआर राज्य कमेटी के नेता आशा शर्मा, सोनिया, सीटू की राष्ट्रीय नेता कामरेड ए आर सिंधु, घरेलू कामगारों की नेता कामरेड गायत्री आदि नेताओं ने संबोधित किया।
कन्वेंशन में नोएडा से गुड़िया देवी, गंगेश्वर दत्त शर्मा, लता सिंह, रेखा चौहान, सरस्वती ने विचार रखें।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *