The News15

Noida News : जन संस्कृति मंच नोएडा कमेटी ने बरौला में जरूरतमंद लोगों को कम्बल का किया वितरण

Spread the love

नोएडा । कड़कड़ाती ठंड से गरीब लोगों को बचाने के लिए जन संस्कृति मंच नोएडा कमेटी द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत गांव बरौला सेक्टर- 49, नोएडा शिव मंदिर पर दर्जनों गरीब जरूरतमंद लोगों को कंबल का वितरण किया।

29 दिसंबर 2022 को बरौला शिव मंदिर पर कम्बल का वितरण जन संस्कृति मंच नोएडा कमेटी के पदाधिकारी श्री टॉमी माथु, पीएम मुरली, प्रभा राजन, सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, जनवादी महिला समिति के नेता रेखा चौहान, गुड़िया देवी, सामाजिक कार्यकर्ता पुष्पेंद्र शर्मा आदि ने कराया।