राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट के सहयोगी को सौंपा, प्रभावित दलितों को पुनर्वासित करने और दोषियों को सजा देने की मांग
द न्यूज 15 ब्यूरो
नोएडा। भारतीय सोशलिस्ट मंच ने बिहार के नवादा में दलितों पर फायरिंग कर उनके घरों को जलाने के विरोध में मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को मंच के कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 19 स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय का घेराव कर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट की अनुपस्थिति में उनके सहयोगी को सौंपा।
ज्ञापन में राष्ट्रपति से कहा गया है कि भारतीय सोशलिस्ट मंच आपका ध्यान गत 18 सितंबर को बिहार के नवादा जिले के कृष्णा नगर गांव के माजी टोली बस्ती के महादलित के 80 घरों को दबंग लोगों के द्वारा आग लगाने के संबंध में आकर्षित करना चाहता है। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि 2024 में बिहार की तस्वीर पूरे भारत को विचलित करने वाली है। राष्ट्रपति क्या कानून का राज खत्म हो गया है ? जातिगत हिंसा मनोभावना के तहत पहले दबंग लोगों ने फायरिंग की ताकि कोई भाग ना सके और बाद में माझी टोला की महादलित जाति के घरों को आग के हवाले कर दिया गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि सबसे बड़े दुख की बात यह है कि जहां की घटना बताई जाती है वह जिला मुख्यालय से मात्र 7 किलोमीटर की दूरी पर है। इस प्रकार की घटना मानव जाति के लिए कलंक है श्रेणीबद्ध जाति असमानता का घिनौना रूप है जिसमें ऊपर के पायदान पर बैठा हुआ व्यक्ति वर्ग निचले पायदान पर बैठे हुए व्यक्ति वर्ग से घृणा करता है। ऐसे में यह सवाल उत्पन्न हो जाता है जाति गणना की बात करना या जाति गणना का विरोध करना एक चुनावी नारा रह जाता है।
भारतीय सोशलिस्ट मंच महसूस करता है यह जाति की गोलबंदी की राजनीति का परिणाम है सामूहिक रूप से महादलितों के घरों को फूंक दिया जाता है चंद लोग जाति की राजनीति करके सत्ता पर काबिज होते हैं और जनता की स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं होता है। भारतीय सोशलिस्ट मंच नवादा के माझी टोला की घटना को कड़े शब्दों में निंदा करता है और घटना के प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग करता है। प्रशासन में बैठे हुए लोगों की निष्क्रियता की जवाबदेही तय हो। जिनके घर जलाए गए हैं उनको सरकारी आवास बनाकर पुनर्स्थापित किया जाए ताकि इस प्रकार के वंचित समाज में सुरक्षा का माहौल बन सके।
इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी देवेंद्र अवाना, राष्ट्रीय प्रवक्ता चरण सिंह, राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र शर्मा, जिलाध्यक्ष देवेंद्र अवाना के अलावा काफी संख्या में मंच के कार्यकर्ता मौजूद थे।