Site icon The News15

Noida News : श्रमिकों और प्रबंधकों में समझौते के बाद सीटू का धरना समाप्त 

नोएडा । मैसर्स पाल सन्स प्राइवेट लिमिटेड  ए-94/3 सैक्टर-58, नोएडा कम्पनी पर पिछले कई दिनों से चल रहा श्रम विवाद श्रमिकों व कम्पनी प्रबंधकों के मध्य आपसी वार्ता व समझौता हो जाने के बाद सीटू ने कम्पनी पर चल रहा धरना समाप्त कर दिया।


सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि सीटू के नेतृत्व में श्रमिकों के एकताबद्ध संघर्ष के बाद श्रमिकों को जीत मिली जिसके लिए उन्होंने श्रमिकों को जीत के लिए बधाई दी श्रमिकों को ने भी हक दिलाने के लिए मजदूर संगठन सीटू का आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version