Site icon The News15

Noida News : सीटू के बैनर तले मैसर्स- पाल सेल्स प्रा. लि. कम्पनी पर श्रमिकों का धरना जारी

नोएडा। श्रम कानूनों के तहत मिलने वाली विधिक सुविधाओं की मांग करने पर मैसर्स- पाल सेल्स प्राइवेट लिमिटेड ए-94/3 सेक्टर- 58, नोएडा के प्रबंधकों द्वारा गैरकानूनी तरीके से नौकरी से निकाले जाने के खिलाफ 27 सितंबर 2022 को दुसरे दिन भी श्रमिकों ने सीटू के बैनर तले कंपनी के समक्ष धरना जारी रखा।

धरनारत श्रमिकों को सीटू गौतमबुद्धनगर जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने संबोधित किया। साथ ही उन्होंने बताया कि जब तक गैरकानूनी तरीके से निकाले गए श्रमिकों को क्षतिपूर्ति सहित कार्य पर नहीं लिया जाएगा तब तक श्रमिकों का शांतिपूर्ण तरीके से कम्पनी के गेट पर धरना जारी रहेगा, वहीं उप श्रम आयुक्त गौतम बुध नगर ने समस्या का समाधान हेतु पक्षों को 28 सितंबर 2022 को प्रातः 11:00 बजे श्रम कार्यालय सेक्टर- 3, नोएडा पर वार्ता के लिए बुलाया हैं।

Exit mobile version