Site icon The News15

Noida News : बाल भारती पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सरकारी योजनाओं की धज्जियां उड़ा कर कर रहे हैं बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ : गंगेश्वर दत्त शर्मा

नोएडा । निशुल्क बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 (आरटीई) के अंतर्गत प्रथम ऑनलाइन लॉटरी में जिन बच्चों का नाम बाल भारती पब्लिक स्कूल सेक्टर- 21, नोएडा में चयनित हुआ उन बच्चों का 5 माह बीत जाने के बाद भी उन्हें  एडमिशन नहीं मिला है और गरीब अभिभावक लगातार स्कूल प्रबंधक व बेसिक शिक्षा अधिकारी के यहां चक्कर लगा लगा कर थक चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
 24 अगस्त 2022 को सीटू जिलाध्यक्ष व माकपा जिला प्रभारी गंगेश्वर दत्त शर्मा के नेतृत्व में अभिभावकों का एक प्रतिनिधिमंडल  जिला अधिकारी महोदय गौतम बुध नगर से उनके कैंप कार्यालय सेक्टर- 27, नोएडा पर मुलाकात कर समस्या का समाधान करवाने के लिए लिखित प्रार्थना पत्र दिया जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
 इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता व मजदूर नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि बाल भारती पब्लिक स्कूल के प्रबंधक दादागिरी व बदमाशी कर रहे हैं और सरकारी योजनाओं की धज्जियां उड़ा रहे हैं जो बिल्कुल भी उचित नहीं है साथ ही यह बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यदि 1 सप्ताह के अंदर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो इस मसले को लेकर आंदोलन किया जाएगा।
Exit mobile version