The News15

Noida News : हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी मना खुशहाल परिवार दिवस

Spread the love

Noida News : दम्पति को मिली  परिवार नियोजन से जुड़ी जानकारी, साधन भी उपलब्ध कराए, माला एन और कंडोम की सबसे ज्यादा मांग रही

नोएडा ।   गांव सर्फाबाद निवासी 26 वर्षीया  अंजुम (बदला हुआ नाम) परिवार नियोजन संबंधी जानकारी के लिए सोमवार को आयोजित खुशहाल परिवार दिवस पर नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र होशियारपुर पर पहुँचीं । अंजुम के दो बच्चे हैं, वह चाहती हैं  कि अब परिवार को नियोजित किया जाए। उन्हें  केन्द्र पर उपलब्ध बास्केट ऑफ च्वाइस (परिवार नियोजन के साधन) के बारे में बताया गया। उन्होंने  गर्भनिरोधक गोली माला एन का चयन किया। मांग के अनुसार  गोली उपलब्ध करा दी गयी। अंजुम की तरह कई और महिला और पुरुष भी केन्द्र पर पहुंचे। इनमें ज्यादातर लोगों की पसंद कंडोम और माला एन गोली रही। केन्द्र की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. वंदना कमल ने बताया—ज्यादातर दम्पति की पसंद माला एन और कंडोम रहते हैं। उन्होंने बताया- उनकी और उनकी टीम की कोशिश होती है कि ऐसे दम्पति जिनका परिवार पूरा हो चुका है, उनको स्थायी साधन नसबंदी के लिए राजी किया जाए, इसके लिए वह काउंसलिंग भी करती हैं। उन्होंने बताया- काफी समझाने के बाद महिलाएं आईयूसीडी अपनाने के लिए तैयार हो जाती हैं।

जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर सोमवार को खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया। पहली बार जनपद के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर  पर भी खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन हुआ। ज्यादातर केन्द्रों पर दम्पति की पहली पसंद माला एन और कंडोम रहे। हालांकि सभी केन्द्रों पर कोशिश की गयी कि योग्य दम्पति परिवार नियोजन का स्थायी साधन अपनाएं।

परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. भारत भूषण ने बताया- जिला संयुक्त चिकित्सालय के अलावा जनपद में 88 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, छह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, 18 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व 15 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया वैसे हर महीने की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन होता है, लेकिन 21 को रविवारीय अवकाश होने के कारण इसे सोमवार (22 अगस्त) को मनाया गया।

उन्होंने बताया-सामुदायिक स्तर पर परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं दो बच्चों के जन्म में तीन वर्ष का अंतराल रखने के प्रति लोगों जागरूक करने के लिए खुशहाल परिवार दिवस मनाया जाता है।

परिवार नियोजन विशेषज्ञ ने बताया – खुशहाल परिवार दिवस पर सोमवार को लक्षित  समूहों को बास्केट ऑफ च्वॉइस की सहायता से उनकी पसंद के परिवार नियोजन के साधन  उपलब्ध कराये गये।