
ऋषि तिवारी
नोएडा। आईएमएस नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते में पोषण पखवाड़ा का आयोजtन हुआ। 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक आयोजित इस कार्यक्रम में प्रौद्योगिकी एवं परंपरा के मिश्रण से बच्चों और महिलाओं के बीच स्वस्थ और पौष्टिक आहार को बढ़ावा देना है। सलाम नमस्ते में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एकीकृत बाल विकास सेवा (आईसीडीएस) गौतमबुद्धनगर की टीम ने हिस्सा लिया। वहीं यह कार्यक्रम स्मार्ट संस्था के संयुक्त तत्वाधान में आईसीडीएस की स्वास्थ्य पहल सेहत सही लाभ कई के अंतर्गत आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग गौतमबुद्ध नगर की जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी ने जिले में पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत चल रही गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष की थीम मातृ एवं शिशु पोषण, डिजिटल सुलभता और बाल्यावस्था मोटापा नियंत्रण पर केंद्रित है। हमारी लगातार कोशिश से जिले में कुपोषित बच्चों की संख्या 1300 से घटकर 600 हो गई है, जो जिले के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। उन्होंने पोषण ट्रैकर के लाभार्थी मॉड्यूल के प्रभावी उपयोग और जीवन के पहले 1000 दिनों के पोषण की महत्ता पर भी विचार व्यक्त किए।
वहीं सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने बताया कि पोषण जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिले की आंगनबाड़ी केंद्रों और आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से महिलाओं और युवाओं को स्वास्थ्य और पोषण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। आज के कार्यक्रम के दौरान पूनम तिवारी के साथ अंजनी राय, पूनम राय, ऋतु चौहान, वंदना श्रीवास्तव ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। हमारी कोशिश है कि हम भविष्य में भी आईसीडीएस के साथ सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रमों में सहयोगी बनें।