The News15

नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर 72 में चलाया स्वच्छता अभियान

Spread the love

ऋषि तिवारी
नोएडा। नोएडा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को सेक्टर 72 स्थित जन स्वास्थ्य विभाग और विभिन्न गैर-सरकारी संगठनों की टीमों ने खाली भूखंड और पार्क में स्वच्छता हस्ताक्षर अभियान और प्लानिंग अभियान का आयोजन किया। इस अभियान के दौरान स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। वहीं, जन स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सेक्टर 72 के पार्क और भूखंड से कूड़ा बीनकर थैले में एकत्रित किया गया। इस अभियान में करीब 250 लोगों ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का साथ दिया।

जन स्वास्थ्य विभाग के डीजीएम आरके सिंह ने बताया कि स्वच्छता रैंकिंग में शहर को प्रथम स्थान दिलाने के लिए नोएडा प्राधिकरण की तरफ से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिसके तहत सेक्टर 72 में कचरा को इकट्ठा करके एमआरएफ सेंटर भेजा गया। वहां वैज्ञानिक तरीके से इसका निपटारा होगा। इस अभियान में जनस्वास्थ्य विभाग खण्ड-2 के प्रभारी और वरिष्ठ प्रबंधक आरके शर्मा, सहायक परियोजना अभियंता सुशील कुमार, राहुल गुप्ता, सभी अवर अभियंता, स्वास्थ्य निरीक्षक, 50 सफाई मित्र, गाइडेड फाच्र्यून समिति, आइएलआरटी टीम के 110 सदस्य और सेक्टर 72 के आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधि मौजूद रहे।