Site icon The News15

पूर्वी चंपारण में राधामोहन सिंह के खिलाफ दूसरे दिन कोई नहीं उतरा मैदान में

 शिवहर लोकसभा क्षेत्र से एक और प्रत्याशी ने नामांकन पत्र किया दाखिल , उम्मीदवारों की संख्या हुई पांच

मोतिहारी। पूर्वी चंपारण एवं शिवहर लोकसभा चुनाव को लेकर मोतिहारी समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी एवं अपर समाहर्ता के कार्यालय कक्ष में नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन प्रशासनिक तैयारी पूरी रही।

वहीं नामांकन के दूसरे दिन पूर्वी चंपारण लोस क्षेत्र किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। जबकि शिवहर लोकसभा चुनाव क्षेत्र के लिए वीरों के वीर इंडियन पार्टी के प्रत्याशी सुधीर कुमार सिंह ने 04 शिवहर के निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकरी सौरभ जोरवाल के कार्यालय कक्ष में नामांकन पत्र दाखिल किया।

जिसके साथ ही शिवहर लोकसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करने वाले प्रत्याशियों की संख्या पांच हो गई है। वहीं पूर्वी चंपारण लोस क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राधामोहन सिंह का ही अब तक नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। दूसरे दिन एक भी प्रत्याशी मैदान में उनके खिलाफ उतरते नहीं देखा गया।

Exit mobile version