The News15

गोविंदपुर छपरा की ललिता देवी आत्महत्या कांड में दूसरे दिन भी प्राथमिकी नहीं

Spread the love

-पोस्टमार्टम के स्वजनों को सौंपा गया शव
-पुलिस को पति प्रताड़ना से आत्महत्या की आशंका
-मामले में परिजनों के लिखित आवेदन का पुलिस कर रही इंतजार

मुजफ्फरपुर/बन्दरा। पियर थाना क्षेत्र के बन्दरा पंचायत के गोविंदपुर छपरा में शनिवार की शाम फांसी के फंदे से झूलकर महिला ललिता देवी(34) की आत्महत्या की घटनाक्रम के दूसरे दिन रविवार को भी परिजनों ने कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है। मृतका के पति पिंटू राम अभी भी पुलिस के डर से फरार है। पीयर थाना के अध्यक्ष पंकज यादव ने रविवार की देर शाम बताया कि मृतिका ललिता देवी का उसके पति से अनबन था। उसका दांपत्य जीवन सही नहीं था। स्वजनों एवं आसपास के लोगों का बताना है कि पति से अनबन के कारणों से वह तनावग्रस्त रहा करती थी। वहीं पति की प्रताड़ना से वह काफी आहत एवं तंग थी। संभव है कि पति प्रताड़ना से तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली है । हालांकि इस घटनाक्रम को लेकर किसी परिजन ने कोई लिखित शिकायत अब तक दर्ज नहीं कराई है। परिजनों के आवेदन के आधार पर घटनाक्रम में प्राथमिकी दर्ज कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस को परिजनों के आवेदन का इंतजार है। इस बीच मृतका के शव का एसकेएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद रविवार को मृतका का शव स्वजनों को सौंप दिया गया। पति प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने के मामले सहित विभिन्न संदर्भों को लेकर आवश्यक छानबीन कर रही है।आवश्यक कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। वहीं कुछ लोगों का बताना है कि मृतका गरीब परिवार की थी। समूह लोन भी ले रखी थी। लोन चुकाने को लेकर सम्बंधित फाइनेंस कर्मी भी दबाब बना रहे थे। घर की माली हालात और पति प्रताड़ना सहित कई तरह की विपरीत परिस्थितियों के बीच उसके आत्महत्या से आसपास के लोग भी हतप्रभ हैं।