The News15

आवास योजना सर्वे के नाम पर कोई शुल्क देय नहीं : बीडीओ

Spread the love

-मांगे जाने पर शिकायत करें,कार्यवाई होगी: बीडीओ
-बीडीओ के सरकारी नम्बर या ऑफिस में आकर लोग शिकायत करें
-लोगों को किसी से डरने की जरूरत नहीं

मुजफ्फरपुर/बंदरा। पीएम आवास योजना के सर्वे के दौरान बिचौलियों द्वारा अवैध वसूली की शिकायते सुनी जा रही हैं। हालांकि, अब तक प्रखंड कार्यालय में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन क्षेत्र में चर्चा है कि कुछ लोग सर्वे के नाम पर गरीबों का शोषण कर रहे हैं।लोगों को भय में डालकर या गुमराह कर सर्वे कराने और उनका नाम जोड़ने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है।

बीडीओ ने किया साफ, सर्वे के लिए कोई शुल्क नहीं:

मंगलवार को इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) आमना वसी ने स्पष्ट किया कि—
“आवास योजना के सर्वे के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जा रहा है। यदि कोई सर्वे कर्मी या बिचौलिया पैसे की मांग करता है तो लोग टोल-फ्री नंबर या मेरे सरकारी मोबाइल नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।”

शिकायतकर्ताओं की पहचान रहेगी गुप्त:

बीडीओ ने आश्वासन दिया कि शिकायतकर्ताओं की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। कोई भी व्यक्ति सीधे प्रखंड कार्यालय में आकर लिखित शिकायत दर्ज करा सकता है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

31 मार्च तक चलेगा आवास सर्वे:

बीडीओ आमना वसी ने बताया कि आवास योजना के तहत सर्वे का कार्य 31 मार्च तक चलेगा। उन्होंने जनता से अपील की कि—
“लोग किसी के बहकावे में न आएं, सर्वे के नाम पर पैसा मांगने वालों की तुरंत शिकायत करें।”