पटना।दीपक कुमार तिवारी।
बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवाओं को बड़ी सौगात देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि चुनाव तक राज्य के 50 लाख युवाओं को नौकरी और रोजगार दिया जाएगा।
नीतीश कुमार ने कहा,
“2020 में हमने जो वादा किया था, उससे भी ज्यादा 50 लाख युवाओं को रोजगार देंगे। 10 लाख की जगह 12 लाख सरकारी नौकरियां और 10 लाख की जगह 38 लाख रोजगार के अवसर दिए जाएंगे।”
उन्होंने बताया कि अब तक 9.35 लाख युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है, जिसे 12 लाख तक बढ़ाया जाएगा। वहीं, 38 लाख रोजगार देने का लक्ष्य तय किया गया है, जिससे कुल संख्या 50 लाख हो जाएगी।
महिलाओं को आरक्षण और जीविका समूह की सफलता:
मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि—
पंचायती राज और नगर निकाय में महिलाओं को 50% आरक्षण दिया गया।
2013 में महिला पुलिस को 35% आरक्षण दिया गया, जिससे बिहार में महिला पुलिस की संख्या देश में सबसे अधिक है।
‘जीविका’ नाम से स्वयं सहायता समूह बनाकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया गया।
विधानसभा में हंगामा, विपक्ष ने किया वॉकआउट:
जब मुख्यमंत्री हर घर नल-जल योजना की बात करने लगे, तो विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव के इशारे पर पूरा विपक्ष नारेबाजी करने लगा। विपक्षी विधायकों ने कहा,
“नल का टोंटी टूट गया है!”
इसके बाद सभी विपक्षी सदस्य सदन से वॉकआउट कर गए। मुख्यमंत्री ने इस पर तंज कसते हुए कहा—
“ये लोग भाग गए क्योंकि इन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा है। चुनाव में इन्हें कुछ मिलने वाला नहीं है।”
“अब एनडीए मिलकर करेगा काम”
नीतीश कुमार ने बिहार के विकास में केंद्र सरकार के सहयोग की सराहना की। उन्होंने स्वीकार किया कि वह बीच में दो बार इधर-उधर चले गए थे, लेकिन अब एनडीए के साथ मिलकर बिहार के विकास के लिए काम करेंगे।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा—
“हमारी सरकार समाज में सद्भाव बनाए रखेगी और बिहार को विकास के रास्ते पर आगे ले जाएगी।”
सदन में हंगामे के बाद कार्यवाही बुधवार दोपहर 11 बजे तक स्थगित कर दी गई।