
पटना। बिहार में ताड़ी का कारोबार गरीब लोग करते रहे हैं। ताड़ी पर प्रतिबंध लगाने के बाद पासी समुदाय की रोजी रोटी प्रभावित हुई है। यही वजह है कि पटना में जदयू कार्यालय में विधायक मुन्ना चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार में ताड़ी पर लगे प्रतिबंध को हटाने की मांग की। नीतीश कुमार ने उनकी बात सुनकर प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को इस मामले की पूरी जानकारी लेकर मुन्ना चौधरी के साथ चर्चा करने को कहा। यह मांग पहले भी उठ चुकी है, क्योंकि ताड़ी पर प्रतिबंध से पासी समुदाय की आजीविका प्रभावित हुई है।