नीतीश कुमार ने छपरा दौरे पर छात्रावासों और ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ का उद्घाटन किया

0
36
Spread the love

 छपरा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को छपरा के एक दिवसीय दौरे पर थे। उन्होंने मढ़ौरा और अमनौर में कई कार्यक्रमों में शिरकत की। मढ़ौरा में उन्होंने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में 300-300 छात्रों की क्षमता वाले दो नए छात्रावासों का उद्घाटन किया। इसके अलावा, उन्होंने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ का भी उद्घाटन किया। सीएम की ओर से कई विकास योजनाओं का शिलान्यास भी किया गया।
मुख्यमंत्री ने अमनौर में प्रसिद्ध अमृत तालाब का भी दौरा किया और उसकी स्थिति का जायजा लिया। ग्राम पंचायत अपहरण में लगाए गए स्टॉल का भ्रमण और विभिन्न योजनाओं से संबंधित लाभुकों को चेक, पर्चा और चाबी भी वितरित किया। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। आम कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम स्थल पर जाने की अनुमति नहीं थी। इसके बावजूद, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने भी कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया।
मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया। हालांकि, मुख्यमंत्री ज्यादा देर तक नहीं रुक सके। इस अवसर पर सारण के बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूड़ी, विधायक कृष्ण कुमार मंटू, भाजपा-जेडीयू के जिलाध्यक्ष और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीुष की ओर से मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पूरी तरह से चुस्त और दुरुस्त व्यवस्था को लेकर मजबूती के साथ दिखे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर बीजेपी और जेडीयू नेताओं-कार्यकर्ताओं में भी उत्साह देखने को मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here