नीतीश और तेजस्वी की मुलाकात, 8 महीने बाद हुई बात!

 क्या बिहार में फिर होगा ‘सियासी खेला’?

 सियासी बाजार हुआ गर्म

दीपक कुमार तिवारी

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच मंगलवार को मुलाकात हुई। आठ महीने बाद हुई इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि जल्द ही आधिकारिक रूप से जानकारी दी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक सूचना आयुक्त की नियुक्ति को लेकर दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई। बताया जा रहा है कि खाली पदों को लेकर मुख्यमंत्री ने एक बैठक बुलाई थी जिसमें तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद सचिवालय से बाहर निकले तेजस्वी यादव से जब मीडिया ने मुलाकात का मकसद पूछा तो उन्होंने कहा कि जल्द आधिकारिक रूप से बता दिया जाएगा।
हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मुलाकात का मकसद सिर्फ़ सूचना आयुक्त की नियुक्ति तक ही सीमित नहीं था। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि राज्य के मौजूदा राजनीतिक हालात पर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई होगी।
पटना स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय में मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव अलग-अलग गाड़ियों से एक साथ पहुंचे। दरअसल, बिहार में सूचना आयुक्त के पद पर होने वाली नियुक्ति को लेकर दोनों नेता सचिवालय पहुंचे। बताया गया है कि सूचना आयुक्त की नियुक्ति के लिए गठित कमेटी में मुख्यमंत्री के अलावा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के साथ एक कैबिनेट मंत्री रहते हैं। सीएम इस समिति के अध्यक्ष होते हैं। इस मुलाकात के दौरान नीतीश सरकार में मंत्री विजय चौधरी भी साथ थे। सूचना आयुक्त की नियुक्ति को लेकर राज्य सरकार की ओर से जल्द ही जानकारी दिए जाने की संभावना है।
तेजस्वी यादव ने सचिवालय से बाहर निकलने पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 65 प्रतिशत आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में डालने के मुद्दे पर भी उनकी सीएम से बात हुई है। इस मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मामला कोर्ट में हैं। इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि वो भी कोर्ट पहुंच गए हैं, सरकार अपनी बात कोर्ट में रखे, वो भी अच्छी तरह से अपनी बात रखेंगे।
सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच हुई मुलाकात को लेकर कई कारण बताए जा रहे हैं, लेकिन इस मीटिंग ने अचानक बिहार में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है। बताया गया है कि इस बैठक में सूचना आयुक्त के दो सदस्यों पर फैसला हो गया है।

  • Related Posts

    खाद्य सुरक्षा एवं मिलावट जागरूकता पर सेमिनार आयोजित

    इंद्री, (सुनील शर्मा)। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.)…

    Continue reading
    मुख्यमंत्री ने मंजू कुमारी सिन्हा की पुण्यतिथि पर दी भावभीनी श्रद्धांजलि

    पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को अपनी धर्मपत्नी…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    विजय शाह के बयान पर कहां गई बीजेपी की देशभक्ति ? 

    • By TN15
    • May 15, 2025
    विजय शाह के बयान पर कहां गई बीजेपी की देशभक्ति ? 

    बुरी तरह फंस गए विजय शाह, जेल जाना तय!

    • By TN15
    • May 15, 2025
    बुरी तरह फंस गए विजय शाह, जेल जाना तय!

    नोएडा में आयोजित डान्स टू स्पार्कल – समर डांस फेस्टिवल 2025 का आयोजन

    • By TN15
    • May 15, 2025
    नोएडा में आयोजित डान्स टू स्पार्कल – समर डांस फेस्टिवल 2025 का आयोजन

    सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो लगाने वाले को पुलिस ने दबोचा

    • By TN15
    • May 15, 2025
    सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो लगाने वाले को पुलिस ने दबोचा

    नगर निगम ने फूगसढ़ गांव में साढे 3 एकड़ भूमि को करवाया कब्जा मुक्त : डॉ. वैशाली शर्मा

    • By TN15
    • May 15, 2025

    निगमायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने विभिन्न वार्डों का किया दौरा

    • By TN15
    • May 15, 2025
    निगमायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने विभिन्न वार्डों का किया दौरा