Site icon

पं० धीरेंद्र शास्त्री के भावी कार्यक्रम के मद्देनजर निर्मल शास्त्री ने लिया तैयारियों का जायजा

पानीपत (विसु)। आगामी 17,18, 19 मई 2025 को पानीपत में होने वाले श्री बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी की कथा और दिव्य दरबार की तैयारियां जोरों पर है। शहर की विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं अपने-अपने स्तर पर कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए लगी हुई है। आज निर्मल शास्त्री ने अपनी पूरी टीम के साथ कथा स्थल का निरीक्षण किया और जरूरी दिशा निर्देश दिए।
साथ ही आज उन्होंने हरियाणा के शिक्षा एवं संसदीय मंत्री महिपाल ढांडा के निवास पर जाकर उन्हें श्री हनुमान जी के ध्वज पूजन और कार्यक्रम के लिए निमंत्रण दिया।
निर्मल शास्त्री जी ने आज पूरी टीम के साथ कार्यक्रम को भव्य बनाने तथा श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई कठिनाई या असुविधा ना हो, इसके मद्देनजर विभिन्न संस्थाओं के प्रमुखों से चर्चा की तथा गौशाला में जाकर गौ माता को गुड़ खिलाया और गौशाला के प्रधान राजीव जैन के साथ भी विस्तृत चर्चा की तथा उन्हें पूरे दलबल के साथ कार्यक्रम में उपस्थित रहने का निमंत्रण भी दिया।
इस अवसर पर उनके साथ आयोजन समिति के अध्यक्ष सतीश गौतम, सचिव सुरेश काबरा, गंगा धाम के पीठाधीश्वर निरंजन पाराशर, डॉ० शिव प्रकाश पाराशर वेणुगोपाल सोनी तथा प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता अशोक गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Exit mobile version