मुरादनगर क्षेत्र में ही इसी घर में अवैध हथियारों की फैक्ट्री कारखाना पकड़ा गया था और एक बार फिर से पुलिस ने अवैध हथियारों को पकड़ इस मामले का खुलासा किया है. इस अवैध हथियारों की फैक्ट्री बनाने का कार्य मेरठ के निवासी जहीर उद्दीन करता था. साथ ही साथ इस मकान में जहीरूद्दीन ने अपनी दूसरी जगह अपनी फैक्ट्री लगा ली थी! अमन, अब्दुल, सलाम, जुल्फिकार और शाहिद 20 हज़ार रुपये के किराए पर यह फैक्ट्री ली थी
News Update : मुरादनगर में अवैध हथियारों की फैक्ट्री का खुलासा

Leave a Reply