The News15

पालम विधानसभा में नए डाले गए सीवर सिस्टम फैल, जनता कर रही त्राहिमाम

Spread the love

दिल्ली जल बोर्ड ए सी ई (एम) 9 के अधिकारी नहीं ले रहे सुध

नई दिल्ली (महेश मिश्रा): पालम विधानसभा के लोग जब से ने सीवर डाले गए है तब से सीवर जाम/ओवरफ्लो की समस्या से परेशान हैं। इस कारण लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय निवासी ओमबीर सोलंकी ने बताया कि पालम गांव बड़ियाल शिव मंदिर के पीछे काफी दिनों से सीवर जाम है। इस वजह से पूरी गली गंदा पानी से लबालब भरा हुआ है। पैदल आने-जाने वालों को काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ता है। ओमबीर ने बताया कि काफी दिनों से शिकायत करने के बावजूद सीवर की सफाई नहीं की जा रही है, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त है। मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर आने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर डब्ल्यू जेड ब्लॉक मकान नंबर-1150 के पास सीवर जाम से स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है।

वहीं मधु विहार के सातों ब्लॉकों की स्थिति भयावह/ खस्ता है साथ ही मधु विहार वार्ड की भी और दिल्ली जल बोर्ड भी इससे वाकिफ है लेकिन जनता को कोई स्थाई समाधान नहीं प्रदान किया जा रहा है।

फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन रणबीर सिंह सोलंकी ने बताया कि किसी भी शिकायत की दिल्ली जल बोर्ड कर्मी अनदेखी कर रहे हैं इस ओर किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं है इससे जनता परेशान है। चेयरमैन ने दिल्ली जल बोर्ड के कार्यकारी अभियंता, दिल्ली के उपराज्यपाल से मांग की है कि पालम विधानसभा की दुर्दशा पर संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई करें। वहीं संबंधित भ्रष्ट कर्मचारियों की जांच कर उन्हें दंडित करें तथा सीवर जाम/ओवरफ्लो की समस्या से तत्काल निजात दिलाएं।