रविदास टोला में नवनिर्मित बोरिंग हुआ चालू, जलापूर्ति की बढ़ी उम्मीद

0
72
Spread the love

राम विलास

राजगीर। चंडी मौ गांव का रविदास टोला। जहां सालों पेयजल संकट सिर चढ़कर बोलता था। पानी के लिए इस महादलित टोला के नर नारी बाल वृद्ध सभी परेशान रहते थे। उस समस्या का निदान रविवार को हो गया है। बोरिंग कराने के बाद पेयजल संकट दूर होने का रास्ता साफ हो गया है। रविदास टोला में गाड़े गये बोरिंग को रविवार को चालू किया गया है। बोरिंग से फिलहाल गंदा पानी निकल रहा है। साफ पानी निकलने के बाद इस बोरिंग से नल जल योजना के पाइप से जोड़ दिया जायेगा। तब हर घर में जलापूर्ति आरंभ हो जायेगी। ग्रामीण प्रशांत कुमार, अवधेश पासवान एवं अन्य ने बताया कि वर्षों पहले चंडी मौ गांव के अन्य टोलों की तरह हर घर नल जल योजना के तहत बिछाये गये थे। सभी घरों में कनेक्शन भी किया गया था। लेकिन तब से अबतक जलापूर्ति कभी नहीं हुई है। पहले के बोरिंग के लो प्रेशर के कारण इस महादलित टोला में कभी नहीं पहुंचा है। इस टोला के लोग गांव के बाहर ईंट भट्ठा पर से पानी ला कर अपनी और मवेशियों की प्यास बुझाते रहे हैं। गांव के दूसरे टोला से नलजल का पानी लाने पर अक्सर विवाद और मारपीट की घटना होते रहती थी। प्रशांत कुमार बताते हैं कि बोरिंग का पानी साफ हो जायेगा तब इससे हर घर नल जल योजना के पाइपों से इसका कनेक्शन कर दिया जाएगा। तब चंडी मौ गांव के रविदास टोला के हर घर में नल जल की आपूर्ति आरंभ हो जाएगी। ग्रामीण प्रशांत कुमार और पीएचईडी के अनुसार 310 फीट गहराई में बोरिंग की गई है। इसमें करीब 100 फीट बालू मिला है। उन्होंने बताया कि करीब 15 दिनों तक बोरिंग करने के बाद पहली बार रविवार को दोपहर बाद मोटर चालू किया गया है। मोटर चालू होते ही रविदास टोला के लोगों में जलापूर्ति की उम्मीद बढ़ गई है। ग्रामीणों में काफी खुशी है। ज्ञात हो कि प्रभात खबर चंडी मौ के रविदास टोला में व्याप्त पेयजल जल संकट को लेकर अनेकों वर प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया है। उसी का यह प्रतिफल बताया जा रहा है। बोरिंग कराने में पानी पंचायत के संयोजक नीरज कुमार की भूमिका किसी से काम नहीं है। ग्रामीण बताते हैं और प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद और पानी पंचायत के संयोजक के पहल से पीएचईडी के प्रधान सचिव पंकज कुमार के निर्देश पर
पीएचईडी कार्यपालक अभियंता बालमुकुंद कुमार द्वारा दलबल के साथ चंडी मौ के रविदास टोला का दौरा किया गया। इस टोला में व्याप्त जल संकट का अध्ययन करने के बाद बोरिंग कराने का निर्णय लिया गया। दौरा के कुछ दिन बाद से ही बोरिंग करने वाले प्लांट को गिराया गया। महादलित टोले में बोरिंग कराई गई है। बोरिंग सफल हो गया है। बोरिंग का ट्रायल रविवार को शुरू किया गया है। ग्रामीणों ने लोकप्रिय समाचार पत्र प्रभात खबर, पानी पंचायत के संयोजक, पीएचईडी के प्रधान सचिव और कार्यपालक अभियंता के इस नेक काम के लिए बधाई दिया है। पीएचईडी कार्यपालक अभियंता बालमुकुंद कुमार ने बोरिंग सफल होने और मोटर चालू होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पानी साफ हो जाने के बाद नलजल योजना के पाइप से इसका कनेक्शन कर दिया जाएगा। तब सीधे हर घर को जलापूर्ति सुनिश्चित हो जायेगी। तब गांव के अन्य टोलों- मोहल्ले की तरह रविदास टोला में भी नियमित रूप से हर घर के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो जायेगा। अब न किसी को ईंट भट्ठा पर से पानी लाने की जरूरत होगी और न कहीं दूसरी जगह से पानी लाने के दौरान लड़ाई झगड़ा करने की जरूरत है। नियमित बोरिंग के संचालन होते रहने से रविदास टोला के लोग जल संकट से हमेशा के लिए छुटकारा पा लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here