मुजफ्फरपुर पहुंचे नवनियुक्त कृषि पदाधिकारी, जीविका के कार्यों की ली जानकारी

मुजफ्फरपुर। नवनियुक्त प्रखंड एवं अनुमंडल कृषि पदाधिकारियों की 35 सदस्यीय टीम ने जीविका परियोजना में कृषि विभाग के समन्वय से होने वाले कार्यों को विस्तार से समझने के लिए मुजफ्फरपुर का दौरा किया। बीपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद इन अधिकारियों को प्रशिक्षण के तहत जीविका के विभिन्न कृषि आधारित कार्यक्रमों से अवगत कराया गया।

जीविका की संरचना और कृषि गतिविधियों पर मिली जानकारी:

मुजफ्फरपुर पहुंचने पर डीपीएम अनीशा ने सभी नवनियुक्त अधिकारियों का स्वागत किया और उन्हें जीविका की संरचना, आर्थिक एवं सामाजिक गतिविधियों, तथा समूह से समृद्धि की ओर बढ़ती महिलाओं की विकास यात्रा के बारे में बताया।

इसके बाद संचार प्रबंधक राजीव रंजन ने कृषि विभाग और जीविका के समन्वय से संचालित योजनाओं, सौर ऊर्जा तकनीक और अन्य नवाचारों पर विस्तृत जानकारी दी। कृषि प्रबंधक कुणाल किशोर ने कृषि उद्यमिता मॉडल और कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में अधिकारियों को प्रशिक्षित किया।

समर्पण बीज प्रसंस्करण इकाई और सौर उद्यमिता का भ्रमण:

अधिकारियों ने समर्पण बीज प्रसंस्करण इकाई और सौर उद्यमियों के कार्यों का भी अवलोकन किया और कृषि आधारित गतिविधियों को करीब से समझा। इस दौरान गुंजन कुमार, प्रशांत कुमार, विकास कुमार, मुन्ना कुमार, जीविका और कृषि विभाग से सुनील कुमार शुक्ला सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *