The News15

चीन में कोरोना की नई लहर, जिनपिंग सरकार ने 90 लाख की आबादी वाले शहर में लगाया सख्त लॉकडाउन

Spread the love

द न्यूज 15 

बीजिंग। चीन ने कोरोनावायरस मामलों को लेकर नए स्पाइक के बीच पूर्वोत्तर के 90 लाख की आबादी वाले चांगचुन शहर में लॉकडाउन लगा दिया है। इसके तहत लोगों को घर पर रहने और सामूहिक परीक्षण के तीन दौर से गुजरना पड़ता है। गैर जरूरी बिजनेस को बंद कर दिया गया है और ट्रांसपोर्ट लिंक सस्पेंड कर दिए गए हैं। चीन ने 11 मार्च को देश भर में लोकल ट्रांसमिशन के 397 मामले दर्ज किए हैं। इसमें से 98 जिलिन प्रांत में चांगचुन के करीब हैं।

ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट बताती है कि जीरो कोविड नीति को जल्द से जल्द हासिल करने के लिए पूर्वोत्तर चीन के जिलिन प्रांत की राजधानी चांगचुन में न्यूक्लिक एसिड परीक्षण किए जाएंगे। इसके साथ ही न्यूक्लिक एसिड के तीन और राउंड टेस्ट किए जाएंगे ताकि सभी छिपे हुए मामलों की खोज की जाए। 8 मार्च से चांगचुन में अब तक 48 कोविड के नए केस देखे गए हैं। चांगचुन सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के निदेशक झांग जिंगगुओ ने ग्लोबल टाइम्स को बताया है चांगचुन में मिले पहले केस का कोविड प्रभवित क्षेत्र में यात्रा का इतिहास था। उन्होंने बताया है कि चांगचुन के 11 केस की जीनोम स्टडी करने से पता चला है कि ये सभी ओमिक्रॉन वैरिएंट के स्ट्रेन हैं। जिंगगुओ ने कहा है कि चांगचुन में महामारी की स्थिति अभी भी बढ़ रही है और कम समय में मामलों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।