New Jersey restaurant launches ‘Modi Ji Thali’ : अमेरिकी रेस्टोरेंट ने लॉन्च की मोदी जी की थाली

0
209
PM Modi US Visit
PM Modi US Visit
Spread the love

New Jersey restaurant launches ‘Modi Ji Thali’ : PM Modi की fan following का असर अमेरिका तक दिखा जलवा !

Modi जी थाली: PM Modi 21 जून को America की यात्रा पर जा रहे हैं, वहीं America से खबर आ रही हैं कि New Jersey के एक रेस्टोरेंट ने मोदी जी के नाम से एक स्पेशल थाली उनके सम्मान में लॉन्च की हैं,जो इंटरनेट पर मचा रही धमाल!

देश-विदेश की यात्रा कर रहे भारत के PM Modi आज दुनिया भर में खूब नाम कमा रहे हैं, बीते 22 मई को पापुआ न्यू गिनी के दौरे पर PM modi के सम्मान की झलकें पूरे विश्व नें देखी थी.

वहीं PM modi अब एक बार फिर विदेशी दौरे पर जा रहे हैं, ये दौरा अपने आप में खासियत रखता हैं, क्योंकि इस दौरे से पहले ही इस यात्रा नें नाम कमाना शुरू कर दिया हैं, आपकों बता दें कि Pm MODI इस बार दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र अमेरिका का दौरा करने जा रहे हैं लेकिन अब आप सोच रहे होंगें कि ये दौरा खास क्यों हैं . तो आइए आज आपकों इस दौरे की खासियत बताएंगें

आने वाले दिनो में PM MODI 21 जून से 24 जून तक अमेरिका की यात्रा पर होंगे,एक तरफ यात्रा दूसरी तरफ 21 जून को विश्व योग दिवस भी हैं,बता दे की इस बार योग दिवस पर मोदी जी देंगें दुनिया को योग का महामंत्र,PM MODI की आसमान छूती लोकप्रियता अमेरिका में लॉच हुई मोदी के नाम की स्पेशल थाली,आइये जानते हैं क्या हैं ख़ास इस थाली में

New Jersey restaurant launches ‘Modi Ji Thali’ : मोदी जी थाली की खासियत

अमेरिका के एक रेस्टोरेंट के शेफ श्रीपद कुलकर्णी (Chef Shripad Kulkarni) नें इस ‘मोदी जी थाली’ को डिजाइन कर तैयार किया हैं। इसमें कई भारतीय व्यंजन शामिल हैं। मोदी जी थाली में गुजरात की खिचड़ी और ढोकला, बंगाल का रसगुल्ला, पंजाब का फेमस सरसों का साग और कश्मीर का दम आलू , साथ ही तिरंगे के रंग की इडली, , छाछ और पापड़ मौजूद हैं।

 

New Jersey restaurant launches 'Modi Ji Thali'
New Jersey restaurant launches ‘Modi Ji Thali’

PM Modi के सम्मान मे लॉन्च की स्पेशल थाली

शेफ श्रीपद कुलकर्णी ने थाली के बारें में बताते हुए कहा कि यह थाली भारतीय प्रवासियों के सुझाव से तैयार की गई हैं इसका डिज़ाइन शेफ श्रीपद कुलकर्णी ने ही तैयार किया हैं इसी थाली को इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स के लिए एक ट्रिब्यूट के तौर पर भी पेश किया गया हैं , ताकि लोग मोटे अनाज के प्रति जागरूक हो सके और उनके फायदे जानकर उन्हें अपने जीवन में अपना कर स्वस्थ हो सके.

ये पहली बार नहीं की मोदी जी के नाम की थाली उनके सम्मान में लॉंच की गयी हो , इससे पहले मोदी जी के जन्मदिन यानी कि 17 सितम्बर 2022 को दिल्ली के कनॉट प्लेस के Ardor 2.1 रेस्टोरेंट ने 56 इंच की नरेंद्र मोदी नाम की एक स्पेशल थाली लॉन्च की थी।

अन्य राजनेताओं के नाम की भी होगी थालियां

शेफ श्रीपद कुलकर्णी भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर (S.Jaishankar) के नाम वाली थाली लॉन्च करने की भी तैयारी कर रहे हैं. उनका कहना हैं की, हम इस थाली (मोदी जी थाली) को जल्द ही लॉन्च करने के बाद , दूसरी थाली को भी लेकर आएगें , शेफ उम्मीद करते हैं “कि जैसे लोगों नें इस थाली को लोकप्रियता दी ,वैसे ही विदेश मंत्री की थाली भी नाम कमाएगी। क्योंकि विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) अमेरिका में रहने वाले भारतीयों की नज़र में एक सुपरस्टार की छवि रखते हैं”

मोदी जी की ख़ास हैं, ये अमेरिकी यात्रा…..

प्रधानमंत्री मोदी 21 जून से लेकर 24 जून तक अमेरिका (PM Modi US visit) की यात्रा पर हैंं,ये यात्रा का Schadule Fix हो चुका हैं इसमें पहले प्रधानमंत्री अमेरिका की संसद को सम्बोधित करेंगें (India-America Relations), इससे पहले भी मोदी जी कर चुके हैं अमेरिकन संसद को सम्बोधित, मोदी जी पहले ऐसें प्रधानमंत्री होंगे जो अमेरिकन संसद को 2 बार सम्बोधित करेंगे,

ये मिलन दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्र का मिलन देखा जा रहा हैं,वहीं बता दें कि अमेरिकन राष्ट्रपति जो बिडेन(President Biden) और उनकी पत्नी जिल बिडेन(Jill Biden) ने एक राजकीय भोज(US State dinner) भी रखा हैं जिसमें मोदी जी हिस्सा लेंगे,

 

PM Modi US visit
PM Modi US visit

2022 में अमेरिका और भारत के बीच 191 अरब डॉलर ला ट्रेड हुआ था जिसके बाद से अमेरिका हिंदुस्तान का सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर बन गया हैं , पर दोनों के बीच अभी पारदर्शिता नहीं हैं , लेकिन इस मुलाकात से पारदर्शिता को कम किया जा सकेगा, 21 जून को विश्व योग दिवस के दिन UN के मुख्यालय के प्रोग्राम मे सरिक होंगे, जिसके बाद मोदी जी की लोकप्रियता को देखते हुए शिकागो में भारतीय समुदाय के एक बहुत बड़े कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगें ,

आपको बता दें किं इस मुलाकात से पहले प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन 6 बार मिल चुके हैं, 2022 से अब तक अलग-अलग मौको पर हो चुकी हैं !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here