The News15

नेपाल: तालाब में डूबने से तीन मौसेरे भाई की मौत

Spread the love

जनकपुरधाम। धनुषा जिला के लक्ष्मिनिया गांव में बुधवार की शाम डूबने से तीन बालक की मौत हो गयी। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय धनुषा से मिली जानकारी के अनुसार मृतक बालक दस बर्षीय आदित्य साह,आठ वर्षीय आयुश साह तथा 14बर्षीय सुशांत साह है। मरने वाले तीनों सगे मौसेरे भाई थे।अपने परनाना महावीर साहकी बर्षी के अवसर पर मां के साथ लक्ष्मिनिया आये थे। तीनों स्नान करने तालाब में गये थे।तैरने के क्रम में तीनों बालक की मृत्यु हो गयी है। तीनों शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।