मिश्री लाल मधुकर
जनकपुरधाम। भाद्र पूर्णिमा के दिन से पितृ तर्पण शुरू हो गया है। जनकपुरधाम के गंगासागर, दूधमती सहित अन्य नदी, सरोवरों में बड़ी संख्या में लोग खुश तथा खीरा फल लेकर ब्राह्मण सेअगस्त मुनि का आह्वान तथा पूजन कर पितृतर्पण किया। गंगा सरोवर में पितृ तर्पण करने करने के लिए जनकपुरधाम से बाहर से भी लोग आए हैं।आश्विन कृष्ण पक्ष से अमावस्या तक 15दिनो तक पितृ तर्पण करेंगे। गया में पितृतर्पण करने के लिए दुनिया भर लाखों हिन्दू गया पहुंचते हैं। हिन्दू धर्म ग्रंथ के अनुसार पितृतर्पण करने से सारे पितृ दोष नष्ट हो जाते हैं तथा पूर्वज जो प्रेत योनि में वास करते हैं उससे मुक्ति मिलती है।