The News15

बिहार के 59 मोबाइल और 2 लैपटॉप का नेपाल कनेक्शन!

Spread the love

एक कांड ने खोल दिया ‘इंटरनेशनल’ चोर का राज

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिले में मोबाइल और लैपटॉप की दुकानों से चोरी करने वाले एक गिरोह का खुलासा हुआ है। पुलिस ने चोर के पास से बड़ी संख्या में मोबाइल और लैपटॉप बरामद किया है। चोर ने इस धंधे में साथ देने वाले अपने साथियों के नामों का भी खुलासा किया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार शातिर चोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस पूरे मामले की जानकारी सदर डीएसपी राम कृष्णा ने दी।
जिले के बैरगनिया थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर स्थानीय भकुरहर मोहल्ले में छापेमारी कर भारी मात्रा में चोरी की मोबाइल और लैपटॉप बरामद किया। साथ ही इसमें शामिल शातिर युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार राहुल गुप्ता भकुरहर में ही रहता है। सदर एसडीपीओ-1 रामकृष्णा ने बताया कि गिरफ्तार युवक के घर की तलाशी में विभिन्न कंपनियों के चोरे की 59 मोबाइल फोन और दो लैपटॉप बरामद किए गए हैं। बैरगनिया पुलिस की यह बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि राहुल गुप्ता द्वारा अपने एक महयोगी के साथ मिलकर चोरी की मोबाइल की खरीद-बिक्री करता है। सूचना पर पुलिस ने टीम का गठन किया। टीम ने तकनीकी शाखा के सहयोग से छापेमारी कर चोरी की मोबाइल और लैपटॉप बरामद कर लिया। जबकि आरोपी राहुल का सहयोगी पटेल चौक निवासी शिवरंजन चौधरी उर्फ संता भागने में कामयाब हो गया। पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने आरोपों को कबूल किया है।
शातिर चोर ने पुलिस को बताया है कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर विभिन्न जगहों से मोबाइल और लैपटॉप की चोरी कर लेता था। इसके बाद फोन या लैपटॉप के पासवर्ड को डीकोड करके उसे पड़ोसी देश नेपाल में बेचता था। कुछ सामान को वो स्थानीय बाजार में भी खपा देता था। गिरफ्तार चोर की निशानदेही पर पुलिस टीम उसके साथियों की तलाश कर रही है। इसी टीम में थानेदार कुंदन कुमार भी थे, जिन्होंने बुधवार की रात आत्महत्या कर ली थी।