5वीं बार नागालैंड के सीएम बने नेफ्यू रियो, शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी भी हुए शरीक

0
145
Spread the love

नेशनल पीपुल्स (एनपीपी) के प्रमुख कोनराड संगमा ने लगतार दूसरी बार मेघालय के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह और अन्य लोग शामिल हुए। मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान ने संगमा को शपथ दिलाई। वहीं नागालैंड में भी आज ही शपथ ग्रहण समारोह हुआ। इस कार्यक्रम में भी पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह मोैजूद रहे। दूसरी ओर दिल्ली मं सीबीआई लैंड फॉर र्जाब केस में लालू प्रसाद यादव से पूछताछ कर रही है। इससे एक दिन पहले राबड़ी देी से भी इस मामले में पूछताछ की गई थी। उधर तिहाड़ जेल में सीबीआई आज दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से भी पूछताछ करेगी। इन खबरों पर दिनभर नजर बनी रहेगी।

लालू यादव से दूसरे दौर की पूछताछ शुरू

दिल्ली मीसा भारती के घर सीबीआई की टीम दोबारा पहुंची है। यहां लालू प्रसाद यादव से लैंडफॉर जॉब केस में सीबीआई की पूछताछ जारी है। सीबीआई ने इससे पहले  2 घंटे तक लालू प्रसद यादव से पूछतताछ की थी।
नेफ्यू रियो ने ली सीएम पद की शपथ
नेफ्यू ने 5वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। उन्हें नागलैंड से राज्यपाल ला गनेसन ने शपथ दिलाई। इस मौके पर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे।

मेघालय में दो होंंगे डिप्टी चीफ मिनिस्टर

अलेक्जेंडर लाल हेक, डॉ. अम्परीन लिंगदोह, पॉल लिंगदोह और कॉमिंगोन यंबन ने नई एनपीपी के नेतृत्व वाली मेघालय सरकार में मंत्रियों के रूप में शपथ ली। प्रेस्टन टाइनसांग और स्नियावभालंगा धर ने शिलांग में मेघालय के उप मुख्यमंत्रियों के रूप में शपथ ली। मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान ने एनपीपी के प्रस्टोन त्यनसोंग और भाजपा के अलेक्जेंडर लालू हेक समेत १२ सदस्यीय मंत्रिपरिषद को शपथ दिलाई। मेघालय के मुख्यमंत्री के रूप में कोनराड संगमा के शपत ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री शामिल हुए। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मेघालय सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेघालय सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे।
यूडीपी के शीर्ष नेताओं ने मेघालय में एनपीपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के साथ मिलकर वैकल्पिक गठबंधन बनाने की कोशिश की थी। सोमवार को दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेताओं के प्रयासों से मेघालय में भी सरकार बनाने का रास्ता साफ हो गया था। तृणमूल कांग्रेस और कुछ अन्य दलों ने गैर बीजेपी सरकार बनाने की एनपीपी को यूडीएफ और पीडीएफ ने समर्थन पत्र दे दिया था। एनपीपी के 26 और यूडीएफ यानी यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के 11 विधायक जीतकर आये हैं। 60 सदस्यीय विधानसभा में एनपीपी को बीजेपी के 2 और कुछ अन्य विधायकों का भी समर्थन पहले ही मिल चुका है। कल यूडीएफ के अलावा पीपल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट ने भी कोनराड को समर्थन का लेटर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here