भागलपुर। सैनिक स्कूल गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर में सोमवार को दो दिवसीय विद्यालय निरीक्षण का आयोजन किया गया । रोहतास विभाग के विभाग निरीक्षक उमाशंकर पोद्दार ,विद्या मंदिर मुंगेर के प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह ,शिशु मंदिर जमालपुर के प्रधानाचार्य प्रभास कुमार ,विद्या मंदिर बांका के प्रधानाचार्य मिथिलेश ठाकुर एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर समग्र निरीक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। निरीक्षण के क्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए उमाशंकर पोद्दार ने कहा कि हम प्रतिदिन सरस्वती से मां से अच्छी बुद्धि की कामना करते हैं। विद्या की देवी सरस्वती के धवल परिधान, स्फटिक माला, बीणा, हंस एवं पुस्तक आदि हमारे प्रेरणा के स्रोत हैं। आज के दौर में परीक्षा पास करना ही पर्याप्त नहीं है। अपने व्यवहारिक ज्ञान एवं संस्कार पक्ष का विकास करना भी आवश्यक है। निरीक्षण समूह के द्वारा विज्ञान एवं संगणक प्रयोगशाला, कक्षा कक्ष, पुस्तकालय, कार्यालय एवं अनुशासन पक्ष का भी विधिवत निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत संजय कुमार सिंह ने कहा कि सरल एवं सफल अध्यापन हेतु पूर्व की तैयारी, शैक्षिक उपकरण का प्रयोग, गृह कार्य निरीक्षण ,गृह कार्य की स्वच्छता एवं नियमित जांच आवश्यक है। बच्चों में नवाचार हेतु प्रेरित करना भी हमारा दायित्व है। मौके पर मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि क्रिया आधारित अध्यापन तथा प्रयोगशाला में शैक्षणिक उपकरण के साथ अधिगम बहुत ही सरल हो जाता है। सामान्य पाठ्यक्रम के साथ ही बच्चों में नैतिक आधारित ज्ञान, भारतीय ज्ञान परंपरा का ज्ञान एवं मूल्य आधारित शिक्षा का समायोजन आवश्यक है । छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु क्रिया आधारित शिक्षण आज की आवश्यकता है। मौके पर पुष्कर झा, मीडिया प्रभारी दीपक कुमार झा एवं विद्यालय के सभी आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित थे।