Site icon The News15

एनसीआर के वाहन चोरों को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

ऋषि तिवारी
ग्रेटर नोएडा। थाना बिसरख पुलिस ग्रेटर नोएडा में मंगलवार तड़के पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिसमें पुलिस द्वारा गोली एक बदमाश के पैर में लगी है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने वाहन चोरी की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार किया है।

बता दे कि मंगलवार सुबह को थाना बिसरख पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी बाइक पर सवार होकर आते हुए तीन बदमाश दिखाई दिए। पुलिस ने बदमाशों को रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाश रुकने की बजाए भागने लगे। पुलिस ने पीछा करके उन्हें घेर लिया। अपने आप के पुलिस से घिरा हुआ देखकर बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से गोली चला दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश मोनू यादव पुत्र जगपाल निवासी बाबूगढ़ जिला हापुड़ के पैर में लगी है।

इसके दो साथी मौके से भाग गए, जिन्हें पीछा करके पुलिस ने पकड़ लिया। उनके नाम मुकेश पुत्र सिकंदर निवासी चिपियाना तथा पवन पुत्र सुनहरी निवासी लाल कुआं गाजियाबाद है। इन बदमाशों के पास से पुलिस ने देसी तमंचा, कारतूस, चोरी की 10 बाइक आदि बरामद किया है। डीसीपी ने बताया कि इन बदमाशों ने पूर्व में वाहन चोरी की कई वारदातें करनी स्वीकार की है। इनके खिलाफ एनसीआर के विभिन्न थानो में कई मुकदमे दर्ज हैं।

Exit mobile version