NCERT ने निकाली प्रोफेसर के लिए वैकन्सी

अगर आप NCERT में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आफके लिए सुनहरा अवसर है। दरअसल नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग की ओर से प्रोफेसर,लाइब्रेरियन,असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के 292 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 57,700 रुपए से 1,44,200 रुपए मिलेंगे। तो देर किस बात की आपको इत्मिनान से समझाते हैं कि आपको आवेदन करना कैसे और आवेदन के लिए आनिवार्य शर्तें आखिर हैं क्या?

NCERT Vacancy

तो सबसे पहले ये  जान लीजिए कि जो विज्ञप्ति आई है उसके मुताबिक 292 पदों पर आवेदने मांगे गए हैं जिसमें प्रोफेसर के लिए 40, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 97 और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 155 पद शामिल हैं। दरअसल आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित संबद्ध प्रासंगिक अनुशासन में पुस्तकालय विज्ञान में मास्टर डिग्री, पीएचडी डिग्री के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए।

Exams, results major cause of anxiety among school students: NCERT survey
ncert jobs

How To Apply ?

अब बात करते है कि आवेदन की तारीख पर तो इतना समझ लीजिए आवेदन की अंतिम तारीख 28 अक्टूबर है। आवेदन का तरीका ऑनलाइनल है ऐसे में योग्य उम्मीदवार एनसीईआरटी की ऑफिशियल वेबसाइट ncret.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

NCERT recruitment 2022: Over 290 posts on offer for Professor, Asst  Professor, Associate Professor
ncert professor

इस वेबसाइट का लिंक आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा तो देर किस बात जल्द से जल्द apply करिए और इस मौके का फायदा उठाइए।

यह खबर आपके लिए हमारे साथी Harsh Pathak ने लिखी थी। जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं ।

इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे YouTube चैनल पर जा सकते हैं 

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *