Sahara Investor Protest : 5,6,7 अगस्त को धरना-प्रदर्शन कर सहारा के खिलाफ आवाज कर रहे हैं बुलंद, जनांदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय देव शुक्ला ने कहा-या तो पैसे लेकर जाएंगे या फिर यहीं मर जाएंगे
Sahara Investor Protest : सहारा इंडिया के निवेशकों ने भुगतान को लेकर दिल्ली जंतर-मंतर पर पहुंचकर अपनी आवाज बुलंद की। जनांदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के बैनर तले चल रहे इस आंदोलन में देशभर के निवेशकों ने भाग लिया। सुब्रत राय हमारा पैसा दो के बैनर लिये सहारा निवेशक लगातार सुब्रत राय को कोसते दिखाई दिये। सहारा निवेशकों के मंच की जगह कांग्रेस को देने से सहारा के खिलाफ प्रोटेस्ट करने वाले लोग पुलिस प्रशासन के प्रति नाराज दिखाई दिये।
Also Read : 5 अगस्त को संसद भवन घेरने को जनसमर्थन जुटा रहे सहारा पीड़ित
यहां क्लिक करके आप हमारे YOUTUBE CHANNEL से जुड़ सकते है
इस अवसर पर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभव देव शुक्ला ने कहा कि Sahara cheated Investor. लोगों ने अपने खून पसीने की पूरी कमाई को सहारा में लगा दिया। जब पैसा देने का नंबर आया तो सहारा के चेयरमैन सुब्रत राय बेईमानी पर उतर आये हैं। सेबी पर सहारा का पैसा होने का बहाने बनाना लगे। अभय देव शुक्ला ने कहा कि अब तो जंतर-मंतर से या तो पैसा लेकर जाएंगे नहीं तो या फिर यहां पर ही मर जाएंगे। उन्होंने कहा कि सहारा इंडिया के पैसे न देने की वजह से कितने लोगों ने आत्महत्या कर ली है। कितने लोगों के बेटियों की शादियां सहारा के पैसा न देने की वजह से नहीं हो पा रही है।
उन्होंने कहा कि यह कैसा कानून है कि सुब्रत राय 2016 से पैरोल पर जेल से बाहर घूम रहे हैं, जबकि आम आदमी को दो दिन की पैरोल मिलना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि यदि राजनीतिक दलों ने सहारा निवेशकों का पैसा न दिलवाया तो सहारा निवेशक अपने-अपने क्षेत्र में Boycott of Representatives करेंगे। अभय देव शुक्ला का कहना था कि अब जंतर-मंतर पर सहारा निवेशकों की आर-पार की लड़ाई होगी। इस अवसर पर हजारों की संख्या में आये निवेशकों ने अपनी-अपनी पीड़ा बताई। उनका कहना था जिन लोगों ने सहारा को ऊंचाईयों पर पहुंचाया है वे ही लोग आज भुखमरी की कगार पर हैं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि सुब्रत राय से दो-दो हाथ कर लिये जाएं। अब Sahara Investors की स्थिति करो या मरो की है। 5,6,7 अगस्त को जंतर मंतर पर होने वाले इस प्रोटे्स्ट में राजनीतिक दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है।
भारी दल-बल के साथ पुलिस की मौजूदगी में Sahara Investors ने अपनी आवाज बुलंद की। Sahara Investors
में महिलाओं और पुरुष दोनों थे। सहारा निवेशकों का कहना था कि अब वे अपना राशन पानी लेकर दिल्ली में आये हैं जब तक उनका भुगतान नहीं होता है तब तक वे जंतर-मंतर पर डेरा डाले रखेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके प्रोटेस्ट में आकर सहारा निवेशकों का भुगतान दिलाने का वादा करना चाहिए। जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे सहारा निवेशकों की योजना है कि मानसून सत्र में अपने-अपने क्षेत्र के सांसदों पर सहारा निवेशकों का पैसा दिलवाने का दबाव बनाया जाए।
Sahara Investors का दावा है कि सहारा पर निवेशकों का लगभग 2 लाख करोड़ रुपये है। उन्होंने कहा कि सहारा सेबी पर अपना पैसा होने का रोना रोता रहता है। जंतर–मंतर पर होने वाले Sahara Investor Protest में दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, झारखंड और महाराष्ट्र से बड़ी ताताद में निवेशक आये हुए थे। प्रोटेस्ट में निवेशकों में सुब्रत राय के खिलाफ गुस्सा देखा जा रहा था। दरअसल सहारा के खिलाफ पटना, लखनऊ, रापयुर, भोपाल, कोलकाता में धरना-प्रदर्शन चल रहा है। गत दिनों पटना हाईकोर्ट ने जब सुब्रत राय के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया तो निवेशकों को पैसा मिलने की आस बंधी थी। हालांकि बाद में सुप्रीम कोर्ट ने पटना हाईकोर्ट के गैर जमानती वारंट को रद्द कर दिया।