The News15

राष्ट्रीय उपकार मोर्चा ने सहारा पर लगाया दिल्ली हाई कोर्ट की अवमानना करने का आरोप! 

Spread the love

 राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा-प्रतिबंध के बावजूद पैसा जमा कर रही है सहारा इंडिया, भाकियू के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को भेजा सहारा पर कार्रवाई कर भुगतान कराने की मांग का ज्ञापन 

द न्यूज 15 

लखनऊ/संतकबीरनगर। राष्ट्रीय उपकार संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश चंद्र दिवाकर ने सहारा इंडिया पर कोर्ट की अवमानना करने का आरोप लगाया है। दिनेश चंद्र दिवाकर का कहना है कि दिल्ली हाईकोर्ट के आदेशानुसार सहारा के तीन सोसाइटीज को रिन्यूअल या नये व्यवसाय लेने पर रोक लगी है। इन सबके बावजूद सोसाइटीज के पैसे को नये कंपनी के नाम एडवांस के रूप में लेकर दिखाकर लिया जा रहा है। उनका कहना है कि कानून की आंख में धूल झोंक कर सादे पेपर पर रसीद काटी जा रही है। मतलब सहारा समूह कानून व्यवस्था की खुलेआम अवहेलना कर रहा है।  दिनेश चंद्र दिवाकर का कहना है कि 1978 में मात्र ₹2000 की पूंजी से शुरू होने वाली कंपनी का मुखिया सुब्रत राय, स्वप्ना राय, डिप्टी चेयरमैन ओपी श्रीवास्तव ने फर्जी कंपनियों का गठन कर  तमाम व्यवसाय विदेशों में बढ़ा लिए और देश की करोड़ों करोड़ जनता के साथ  विश्वासघात किया।  उनका कहना है कि लाखों शिकायतों के बाद भी सुब्रत राय पर सरकार ठोस कार्रवाई करने से कतरा क्यों रही है?  देश के बड़े मीडिया चैनल और अखबार लोगों के बीच में इसे उजागर करने के बजाय चुप्पी क्यों साध रखे हैं?

उन्होंने कहा है कि आज जब देने की बारी आई है तो सहारा के चेयरमैन सुब्रत राय व ओपी श्रीवास्तव डिप्टी चेयरमैन लिखित बयान दे रहे हैं कि सहारा इंडिया की सोसाइटियों में हम कुछ नहीं हैं। तो फिर सोसायटियों का पैसा उन्होंने उठाकर एंबी वैली और विदेशों में लगा दिया। उनका कहना है कि सहारा कहता है कि 2253 करोड रुपए सोसायटियों का पैसा सेबी खाते में जमा करने के लिए क्यों लिया गया? कंपनी कहती है कि शिकायत मात्र 0.006%ही है। जब कंपनी के पास देनदारी कि 3 गुना से अधिक संपत्ति है तो फिर एक गुना दे कर दो गुना बचा क्यों नहीं लेते हैं ? जब इतने कम शिकायत का निस्तारण सहारा समूह नहीं कर पा रही है। तो पूरी देनदारी कैसे दे पायेंगे? उन्होंने कहा है कि सहारा समूह और समूह के अधिकारियों अब तो देश को धोखा देना बंद करो। उन्होंने आरोप लगाया कि सहारा इंडिया देश की सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है और मोदी जिम्मेदार मौन है ? उधर राष्ट्रीय उपकार संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश चंद दिवाकर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद आरिफ, राष्ट्रीय मुख्य महासचिव राधेश्याम सोनी, जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ नगर राजू लाल श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष संतकबीरनगर अरविंद कुमार गुप्ता जिला उपाध्यक्ष, उमेश चंद्र निषाद  व भारतीय किसान यूनियन  सिद्धार्थनगर के पदाधिकारी व सदस्यों ने सहारा से ठगी पीड़ित किसानों और मजदूरों के फंसे करोड़ों  रुपए शीघ्र दिलाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से सहारा पर कार्रवाई करने लोगों का भुगतान दिलाने दिलाने की अपील की है।