बिजनौर। बिजनौर में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय थ्रोबाल चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है जो कि 09 नवम्बर 2024 से 11 नवम्बर 2024 तक चलेगा। यह कार्यक्रम थ्रोबाल फेडरेशन इंडिया द्वारा एसोसिएशन उत्तर प्रदेश तथा विवेक कॉलेज बिजनौर के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है।
खेल के आयोजन के बारे में अध्यक्ष एवं विवेक ग्रुप के चेयरमैन अमित गोयल ने बताया कि राष्ट्रीय थ्रोबाल चैम्पियनशिप का उद्घाटन बिजनौर के पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री संजीव वाजपेयी द्वारा 09 नवम्बर 2024 को प्रातः 10 बजे प्रस्तावित है। राष्ट्रीय थ्रोबाल चैम्पियनशिप में पूरे भारत से राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, केरला, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पंजाब, चंडीगढ़, बिहार, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश हिमाचल से महिला एवं पुरुष वर्ग की लगभग 20 स्टेट की टीमें दिनांक 08 नवम्बर को विवेक काॅेलेज में पहुच जायेगी। उन्होने बताया कि 11 नवम्बर 2024 को विजेताओं को पुरस्कार वितरण पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक झा के द्वारा कर समापन किया जायेगा।
सभी टीमों के लगभग 500 महिला पुरुष खिलाड़ी विवेक कॉलेज के परिसर में रुकेगे रेलवे स्टेशन बस स्टैंड से खिलाड़ियों को लाने ले जाने हेतु महाविद्यालय की बसों का सुचारु रुप से संचालन किया जायेगा। परिसर में ही रात्रि विश्राम खाने व रहने आदि का उचित व्यवस्था की गयी है।सभी खिलाड़ियों को बिजनौर के मुख्य स्थानों का भी भ्रमण महाविद्यालय द्वारा कराया जायेगा।
अमित गोयल ने बताया कि हमारा प्रयास बिजनौर को विश्व पटल पर अग्रणी स्थानों में लाने का रहा है। इसके लिए हम सदैव प्रयासरत है आने वाले समय में बिजनौर को हर क्षेत्र में जाना पहचाना जाये इसके लिये हम सदैव प्रयासरत है।
9 से 11 तक होगा राष्ट्रीय थ्रो बॉल चैंपियनशिप का आयोजन
द न्यूज 15 ब्यूरो