Site icon

नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ़ इंडिया ने की शोक सभा

मोहम्मद हिफजान

नजीबाबाद। नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष व निहत्थे पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा कर शोकसभा का आयोजन किया गया।
बुधवार को नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ़ इंडिया की नगर अध्यक्ष पारुल गौतम के नेतृत्व में छात्र-छात्राएं एक कोचिंग सेंटर पर एकत्रित हुए। जहां उन्होंने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष व निहत्थे पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए शर्मनाक कृत्य बताया। छात्र-छात्राओं ने आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। जिसके उपरांत दो मिनट का मौन धारण कर आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की‌ एवं घायल पर्यटकों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की। छात्र-छात्राओं ने सरकार से ठोस कदम उठाते हुए, आतंकवादियों को करारा जवाब देते हुए‌ आतंकवाद का जड़ से खात्मा किए जाने की मांग की। शोकसभा में पारुल गौतम, योगेंद्र, प्रीति, मनीष, रजत, शीतल, आयुषी, निशांत, राहुल, सौरभ, अमित आदि रहे।

Exit mobile version