The News15

राष्ट्रीय गणित दिवस: सरस्वती विद्या मंदिर में गणित मेले का भव्य आयोजन

Spread the love

मुजफ्फरपुर। श्रीनिवास रामानुजन जयंती और राष्ट्रीय गणित दिवस 2024 के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर, पुरानीगंज में गणित मेले का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार सिंह, उपप्रधानाचार्य उज्ज्वल किशोर सिन्हा, बालिका खंड की प्रधानाचार्य कीर्ति रश्मि और प्राथमिक खंड के प्रभारी प्रधानाचार्य अविनाश कुमार ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर आयोजित गणित मेले में 16 प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें 1109 छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रतियोगिताओं में गणितीय प्रदर्शन, गणितीय चित्रकला, गणितीय कविता, गणितीय खेल, उलटी गिनती, पहाड़ा प्रतियोगिता, प्रश्नमंच, वैदिक गणित, गणितीय चार्ट, रंगोली, व्यंजन स्टॉल आदि प्रमुख आकर्षण रहे।

प्राचार्य संजय कुमार सिंह ने अपने संबोधन में महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में गणित के प्रति रुचि और सृजनात्मकता को बढ़ावा देते हैं। कार्यक्रम का संचालन गणित प्रमुख नवनीत चंद्र मोहन ने किया।

आयोजन की सफलता में विद्यालय के गणित आचार्यों और शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। विजेताओं को पुरस्कार और सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।