मोतिहारी । पूर्वी चंपारण राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार एवम् बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार 8 मार्च को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर बुधवार को व्यवहार न्यायालय परिसर से जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज देवराज त्रिपाठी ने एक दर्जन प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र में रवाना किया। उन्होंने बताया कि प्रचार वाहन जिला के सुदूर गांवों में जाकर लोगों को विधिक जानकारी एवम् राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जागरूक करेगी। वहीं प्राधिकार के सचिव सह सब जज राजेश कुमार दूबे ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत अयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। पक्षकारों को कोई समस्या नहीं हो इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई है। मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुकुंद कुमार, दुष्यंत कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पुनीत कुमार तिवारी, प्रथम अपर मुख्य न्यायाधीश रंजन कुमार सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित थे।
राष्ट्रीय लोक अदालत : जिला जज ने प्रचार वाहन को दिखाई हरी झंडी
