महाराजा स्टेडियम की जगह बनने वाले खेल कॉम्प्लेक्स में राष्ट्रीय स्तरीय स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर का भी निर्माण :गरिमा

जर्जर महाराजा स्टेडियम की जगह प्रस्तावित खेल कॉप्लेक्स के लिए एनओसी देगा नगर निगम,

 करीब साठ करोड़ से अधिक लागत वाले इंटरनेशनल लेबल के स्टेडियम के लिए बिहार भवन निर्माण निगम तैयार करेगा डीपीआर,

पश्चिम चम्पारण/बेतिया, बिट्टू कुमार : महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि वर्षों से जर्जर पड़े नगर निगम के स्वामित्व वाले महाराजा स्टेडियम की जगह प्रस्तावित खेल कॉप्लेक्स के लिए नगर निगम प्रशासन एनओसी जारी करेगा। जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय के निर्देश पर जिला खेल पदाधिकारी और नगर आयुक्त के साथ महापौर ने प्रस्तावित निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। इस मौके पर हुई चर्चा और उससे पूर्व विशेषज्ञों के एक दल के विजिट रिपोर्ट के हवाले से महापौर ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विजिट निर्देश के आलोक में 60 करोड़ से भी अधिक की लागत से बनने वाले इस इंटरनेशनल लेबल स्टेडियम का डीपीआर बनाने की जिम्मेदारी बिहार भवन निर्माण निगम के मुजफ्फरपुर डिविजनल कार्यालय को सौंपी जा रही है।

 

महापौर श्रीमति सिकारिया ने बताया कि नगर निगम के स्वामित्व वाले खस्ताहाल महाराजा स्टेडियम की जगह प्रस्तावित खेल कॉम्प्लेक्स में राष्ट्रीय स्तर के मानक पर ट्रेनिंग सेंटर बनेगा। जहां नियमित खेल की सुविधा के साथ खिलाड़ियों को कैंटीन और जिम उपकरणों से लैस ट्रेनिंग की सुविधा मिलेगी। महापौर ने बताया कि लगभग 200/140 मीटर आकर में प्रस्तावित इस निर्माण के लिए महाराजा स्टेडिम के दक्षिण दिशा में और करीब 80 मीटर एरिया कवर किया जाएगा। वही जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पड़ित ने बताया कि इस खेल कॉम्प्लेक्स में अन्य सुविधाओं के अलावें वीवीआईपी और वीआईपी स्तर की संपूर्ण लग्जरी सुविधाओं से युक्त दो आवासन कक्ष के अलावें 100 चेयर वाला कॉन्फ्रेंस हॉल और कैंटीन की सुविधा भी रहेगी। सामान्य से अलग सेडयुक्त वीआईपी दर्शक दीर्घा भी होगी। खेल मैदान में आठ लेन वाले सिंथेटिक्स ट्रैक के साथ नेचुरल प्ले ग्राउंड होगा। जिसमें आयातित विशेष घास का उपयोग किया जायेगा। मौके पर मौजूद नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के आदेश और जिलाधिकारी के उच्च निर्देशन में पूरी होने वाली इस महत्वाकांक्षी योजना के पूरा होने बाद इसके सुरक्षित रख रखाव की महत्वपूर्ण निम्मेदारी निभाने में नगर निगम प्रशासन पूरी तत्परता और सजगता बरतेगा।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *