
करनाल, (विसु)। उप सिविल सर्जन डाॅ अन्नु शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर जिला में विभिन्न स्थानों पर व्यापक जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गईं।स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू के बारे में जनता में जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न स्कूलों में पेंटिंग और स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।उन्होंने बताया कि वर्ष राष्ट्रीय डेंगू दिवस का विषय चैक/क्लीन/कवर: स्टेप्स टू डिफीट डेंगू है।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने गांवों और शहर में डेंगू की रोकथाम व बचाव के लिए जनता से सहयोग की अपील की तथा स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा घरों में जाकर, जनता को डेंगू से बचाव व रोकथाम के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही जिला के सभी उप-मंडल अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य पर भी राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया जिसके अंतर्गत वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों, चिकित्सा अधिकारियों व स्वास्थ्य कर्मियों ने आम जनता को डेंगू के बारे में बचाव व उपायों के बारे में बचाव व उपायों के बारे में जानकारी दी।
उप.सिविल सर्जन डॉ अन्नु शर्मा ने डेंगू के बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे छतों पर बेकार पड़े खाली बर्तनों टायरों ट्यूबो डिब्बों गमलों और अन्य पानी के स्रोतों से पानी निकलवा दें और उन्हें उल्टा करके रखें ताकि उनमें पानी जमा न हो पाए। उन्होंने खाली पड़े टायरों में सुराख करने और घरों के आसपास पानी खड़ा न होने देने का भी आग्रह किया। डॉ अन्नु शर्मा ने यह भी सलाह दी कि यदि किसी कारणवश पानी की निकासी संभव न होए तो उसमें थोड़ा मिट्टी का तेल काला तेल या डीजल डाल दें ताकि मच्छर का लार्वा पनप न पाए।