राष्ट्रीय उपकार संयुक्त मोर्चा ने की हार्टअटैक पीड़ित पुलिसकर्मी की आर्थिक मदद 

0
239
Spread the love

लोगों के मान सम्मान और अधिकार की लड़ाई लड़ने के साथ ही जनसेवा भी करते रहेंगे : दिनेश चद्र दिवाकर 

द न्यूज 15 

लखनऊ/संतकबीर। राष्ट्रीय उपकार संयुक्त मोर्चा सहारा निवेशकों की लड़ाई के साथ अब जन सेवा में भी लग गया है। मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश चंद्र दिवाकर हार्ट अटैक से पीड़ित एक सिपाही की आर्थिक मदद की है। दरअसल जनपद सन्त कबीर नगर के मेंहदावल थाने के अधीन आने वाली नौलखा चौकी पर तैनात सिपाही बीर लोरिक को ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आ गया था, जब इस बात की जानकारी दिनेश चंद्र दिवाकर को मिली तो उन्होंने अपने साथियों आरिफ खान समीउल्लाह, असलम खान के साथ मेंहदावल थाना पहुँचकर बीमार सिपाही के इलाज के लिए  2100 रुपये की आर्थिक मदद की। इस अवसर पर दिनेश चंद्र दिवाकर ने कहा है कि पुलिस भी हमारी साथी है।  जब पुलिस रात दिन हमारी सुरक्षा में लगी रहती है तो हम लोगों को भी इन लोगों का ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय उपकार संयुक्त मोर्चा लोगों के मान सम्मान और हक़ की लड़ाई लड़ने के साथ ही जन सेवा में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here