The News15

राष्ट्रीय उपकार संयुक्त मोर्चा ने विधायकों से की विधानसभा में सहारा पीड़ितों का मुद्दा उठाने की अपील 

Spread the love
द न्यूज 15 
लखनऊ। राष्ट्रीय उपकार संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश चंद्र दिवाकर ने  विधानसभा चुनाव में बने विधायकों से अपील की है कि वे विधानसभा में  सहारा इंडिया से ठगी का शिकार हुए निवेशकों का मुद्दा जरूरउठाएं। उन्होंने कहा है कि विधायक अपने होने क्षेत्र से पीड़ित निवेशकों का भुगतान दिलाने का प्रयास करें।  उनका कहना है कि यदि विधायक चाहेंगे तो देश का बड़ा घोटाला होने से बच जाएगा। लाखों पीड़ितों का भुगतान कराकर उनकी मदद की जा सकेगी।
आप को भी याद दिलाया उसका वादा : दिनेश चंद्र दिवाकर ने कहा है कि आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राज्यसभा सांसद माननीय संजय सिंह ने सहारा निवेशकों को उनका भुगतान दिलाने का जो आश्वासन दिया है उसे पूरा करें। उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी कम से कम दिल्ली और पंजाब में तो सहारा निवेशकों की मदद कर सकते हैं। उन्होंने कांग्रेस को निशाना बनाते हुए कहा कि पता नहीं क्यों कांग्रेस ने सहारा पीड़तों का मुद्दा छोड़ दिया है। जबकि उत्तर प्रदेश चुनाव में कांग्रेस ने यह मुद्दा जोर शोर से उठाया था।