द न्यूज 15
आप को भी याद दिलाया उसका वादा : दिनेश चंद्र दिवाकर ने कहा है कि आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राज्यसभा सांसद माननीय संजय सिंह ने सहारा निवेशकों को उनका भुगतान दिलाने का जो आश्वासन दिया है उसे पूरा करें। उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी कम से कम दिल्ली और पंजाब में तो सहारा निवेशकों की मदद कर सकते हैं। उन्होंने कांग्रेस को निशाना बनाते हुए कहा कि पता नहीं क्यों कांग्रेस ने सहारा पीड़तों का मुद्दा छोड़ दिया है। जबकि उत्तर प्रदेश चुनाव में कांग्रेस ने यह मुद्दा जोर शोर से उठाया था।