राष्ट्रीय उपकार संयुक्त मोर्चा ने उदयपुर के सहारा लोकल मैनेजमेंट पर लगाया निवेशकों का पैसा ने देने का आरोप 

0
222
Spread the love

राजस्थान प्रभारी विजय वर्मा ने कहा-1000-10000 तक पैसे के भुगतान की लिस्ट आने के बावजूद पैसों पर कुंडली मारे बैठा है लोकल मैनेजमेंट 

द न्यूज 15 

जयपुर/उदयपुर। राष्ट्रीय उपकार संयुक्त मोर्चा के राजस्थान प्रभारी विजय वर्मा ने सहारा इंडिया के लोकल मैनजमेंट निवेशकों को भ्रमित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि भुगतान करने के लिए 1000-10000 तक के भुगतान की लिस्ट आने के बावजूद मैनेंजमेंट निवेशकों का भुगतान नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश और देश में जन आंदोलन की जरुरत है। आंदोलन और क़ानूनी कार्रवाई को तेज करने की जरूरत है।

विजय वर्मा का कहना है कि उदयपुर शहर का लोकल मैनेजमेंट यह समझ बैठा है कि कंपनी इनके इशारे पर चल रही है। ये कुछ भी करते रहें पर इनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। उन्होंने कहा है कि अपने आप को जागने का और अपने पीड़ित साथियों को जगाने का समय है। जिन साथियों ने मिलकर कानूनी कार्रवाई की थी।
उन्होंने  कहा है कि दिल्ली कृषि मंत्रालय में उन साथियों के 1000 से 10000 वाले भुगतान के लिस्ट ब्रांच पर आई हुई है और लोकल मैनेजमेंट कुंडली मार के बैठा हुआ है। उन्होंने कहा है कि यदि  कंपनी इतनी ईमानदार बन रही है तो विगत 3 साल पहले के जो निवेशकर्ता हैं उन्हें कार्रवाई के मैच्योरिटी के आधार पर सिस्टम से भुगतान करती पर जिस मैनेजमेंट की नीयत में इतना बड़ा खोट हो जो बगैर डंडे के नहीं माने, जब हाईकोर्ट का और जन आंदोलन का डंडा हुआ तो लखनऊ में बैठे मैनेजमेंट ने भुगतान की प्रक्रिया चालू की। उस पर कुंडली मारकर बैठे हैं उदयपुर शहर के रीजनल मैनेजर जोनल कमेटी के मेंबर रीजनल कमेटी का मेंबर और इस कंपनी के वफादार मैनेजर जो जमा करता को भुगतान देना ही नहीं चाहते। इसलिए साथियों जागने की जरूरत है अपने खून पसीने की कमाई का पैसा जो जमा कराया एक विश्वास से किसी को खाने नहीं देंगे चाहे वह कितना भी बड़ा तुर्रम खां हो ज्यादा से ज्यादा कानूनी कार्रवाई करें और इनके ऑफिस में जाएं एक ही मांग रखें भुगतान की झूठे आश्वासन की और इनके तारीख पर तारीख के भरोसे में नहीं आना है दवा बनाना है भुगतान का यही हमारी आमजन से अपील है कितने ज्यादा से ज्यादा की संख्या में आप रोज इनके ऑफिस में जाएंगे भुगतान की मांग रखेंगे तभी इनको पता चलेगा कि पीड़ित निवेश करता था क्या दर्द है क्योंकि ऐसी की हवा बहुत है इन्होंने इसलिए अब थोड़ा धूप खिलाने की बारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here