दिल्ली के नजफगढ़ में लगने वाली Najafgarh Mandi पिछले 50 साल से भी ज्यादा सालों से लग रह। 2000 से ज्यादा परिवार की आय इसी मंडी(Najafgarh Mandi) पर आश्रित है, 100 गाँव के किसान यहाँ अपनी सब्ज़ी थोक व खुदरे में बेचने आते हैं। दी न्यूज़ 15 की टीम इन्ही किसान की बातचीत व उनकी गुहार दिल्ली सरकार तक पहुंचने के लिए उनके पास पहुंची। उन्होंने बताया कि किस तरह वह सरकार के अफसरों मंत्रियों से अपनी सुनवाई कि मांग कर रहे।