सर्दियां आते ही Wedding Season शुरू हो जाता है। ऐसे में अगर हम बॉलीवुड की बात करें तो नवंबर में कई फिल्मी सितारे शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दिंसबर और जनवरी महीना भी फिल्मी कलाकारों की शादियों से भरा रहेगा। एक्ट्रेस मौनी रॉय भी शादी कर नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रही हैं। जल्द शादी करने वाली हैं ‘नागिन फेम’ मौनी रॉय | कौन हैं सूरज नांबियार जिनसे शादी करने वाली हैं मौनी रॉय?
जल्द शादी करने वाली हैं ‘नागिन फेम’ मौनी रॉय | कौन हैं सूरज नांबियार ?
