The News15

मैसूर रेल हादसे के यात्री पहुंचे दरभंगा, सुनाई आपबीती

Spread the love

 ‘बोगी के ऊपर बोगी थी,चारों तरफ चीख-पुकार मची हुई थी’

 दरभंगा। मैसूर से दरभंगा आ रही बागमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस के मालगाड़ी से टकरा जाने के बाद आज स्पेशल ट्रेन से यात्री दरभंगा पहुचे। दरभंगा जंक्शन स्टेशन पर पहुंचते ही यात्रियों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। वहीं यात्रियों ने घटनास्थल के पास के स्थानीय लोग और रेलवे प्रशासन को धन्यवाद दिया। यात्रियों ने कहा कि रेलवे ने बहुत ध्यान रखा। तुरंत मदद पंहुचाई और यहां तक भी बहुत ध्यान रखते हुए लाया गया है।
वहीं ट्रेन दुर्घटना में कई यात्री चोटिल भी दिखे, जिनके चेहरे पर घर लौटने की खुशी देखी जा सकती है। पूरा परिवार चोटिल होने के बाद भी सही सलामत घर पहुंचे गए, ये ख़ुशी यात्रियों के चेहरे पर दिख रही थी। वहीं दुर्घटना के समय को याद कर यात्रियों ने कहा कि हमलोग बाल-बाल बच गए। चारों तरफ चीख पुकार मची थी। ट्रेन के डिब्बे पटरी से नीचे पलटे देख डर समा गया था। इतने बड़ी दुर्घटना के शिकार होकर भी हमलोग भगवान की कृपा से बच कर अपने घर आ गए।
हादसे के बाद दरभंगा पहुंचे यात्री सुनील कुमार ने बताया कि हादसे में काफी लोगों को चोटें आईं। सुनील ने कहा कि बाहर की स्थिति काफी डरावनी लग रही थी। एक बोगी दूसरी बोगी पर चढ़ी गई थी। देखने से स्थिति काफी भयावह लग रही थी। हालांकि देखने में हादसा जितना बड़ा लगा, उससे कम लोगों की क्षति हुई।
ट्रेन में सफर कर रही सोनी देवी ने बताया कि वह अपना इलाज कराकर लौट रही थीं। जिस समय हादसा हुआ, वह वक्त काफी डरावना दृश्य था। महिला ने बताया कि ‘हमलोगों ने खाने का ऑर्डर दिया था। खाने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान दुर्घटना घटी गई। दुर्घटना के पहले हमलोग आपस में बातचीत कर रहे थे। इस दौरान ट्रेन में तेज आवाज होने लगी। ट्रेन के अंदर बोगियों में अफरा-तफरी मच गई। लोग कहने लगे कि गाड़ी पलट गई है। हमारी बोगी भी पटरी से अलग हो गई, लेकिन हमलोगों को कुछ नहीं हुआ। भगवान की कृपा से हमारे बोगी में किसी लोगों को कुछ नहीं हुआ।’
आज ट्रेन से दरभंगा पहुंचे 16 यात्रियों ने जीआरपी में अपने सामान गुम होने की शिकायत दर्ज करवाई है। जीआरपी थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि 16 यात्रियों ने सामान गुम होने की शिकायत दर्ज करवाई है। इसके लिए वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कार्यवाई की जाएगी।