सहज एवं बेख़ौफ़ अंदाज़ में लोगों ने की वोटिंग, सुबह से शाम तक आते रहे वोटर
मुजफ्फरपुर/बन्दरा। प्रखंड के विभिन्न पैक्सों में मंगलवार को संगीनों के साये में शांति सुरक्षा के बीच अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य पदों के मतदान हो गए।मतदान शाम के 4:30 बजे तक चले। सुबह से ही मतदान को लेकर वोटरों में उत्साह का माहौल देखा गया। सुबह से शाम तक मतदान केंद्र पर वोटर आते रहे और सहज तरीके से मतदान कर जाते रहे। प्रखण्ड क्षेत्र के कुल 127 पैक्स प्रत्याशियों के भाग्य मत पेटियों में सील बंद हो गए। प्रखंड के सिमरा, नूनफारा,पिरापुर, रामपुरदयाल एवं अन्य मतदान केंद्रों पर भ्रमण के दौरान बन्दरा सीओ अंकुर राय ने बताया कि शांति सुरक्षा के बीच लोग मतदान करते रहे। शुरुआती घंटे से ही लोगों का आना मतदान केंद्रों पर शुरू हो गया और लोग सहज तरीके से मतदान करते देखे गए। उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों और सुरक्षा बलों की टीम मतदान केंद्रों पर अपनी तय जिम्मेवारी के अनुसार लगातार सक्रिय रहे। बताया कि बन्दरा प्रखंड में कुल 12 पैक्स है। जिनमें 11 में पैक्स निर्वाचन की प्रक्रिया होनी थी। हत्था एवं तेपरी पैक्स में निर्विरोध चयन के बाद प्रखंड क्षेत्र के 9 पैक्सों में अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य पद पर निर्वाचन की प्रक्रिया आज कराई गई है । मतपेटियों को प्रखंड मुख्यालय के स्ट्रांग रूम में रखा गया है। न्यू बीआरसी भवन में बुधवार को मतगणना का कार्य कराया जाएगा।