The News15

मुजफ्फरपुर: नशा मुक्ति अभियान और राष्ट्रीय एकाकिरण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

Spread the love

 मुजफ्फरपुर। महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय की NSS इकाई के द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन समारोह 19 नवंबर 2024 को आयोजित किया गया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत पहले दिन नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 12 छात्राओं ने भाग लिया प्रतियोगिता का परिणाम घोषित होने पर छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। दूसरे दिन राष्ट्रीय एकीकरण दिवस के अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर कनुप्रिया के साथ एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर अनुराधा सिंह, मीडिया प्रभारी डॉक्टर राकेश रंजन, डॉ विपिन कुमार और छात्राएं उपस्थित थी।